इंदौर। जिले के कंपिल क्षेत्र में स्थित नयापुरा के जंगलों में एक तेंदुआ पिछले कई दिनों से घूम रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए तेंदुए को पकड़ा और उसे इंदौर के चिड़ियाघर में इलाज के लिए लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी कि, नयापुरा क्षेत्र के जंगल में एक तेंदुआ घूम रहा है और वो लगातार पशुओं का शिकार कर रहा है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल था. वन विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत पर तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा और इंदौर के चिड़ियाघर में पहुंचाया. तेंदुए को चोट लगी थी, जिसके कारण उसका इलाज किया जा रहा है.