ETV Bharat / state

CM शिवराज को ठंडा खाना खिलाना पड़ा महंगा, खाद्य निरीक्षक मनीष व्यास निलंबित - Action on Food Inspector in Indore

इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने वाले खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को कलेक्टर मनीष सिंह ने निलंबित कर दिया है. 23 सितंबर को मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र 3 के कार्यक्रम में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे.

Food inspector suspended
खाद्य निरीक्षक निलंबित
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 11:55 AM IST

इंदौर। इंदौर में मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को कलेक्टर मनीष सिंह ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्रमांक 3 करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को ठंडा खाना परोसा गया था, जिस पर खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

23 सितंबर को मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र 3 के कार्यक्रम में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके प्रोटोकॉल में खाना देने की जिम्मेदारी इंदौर के खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को दी गई थी. जिस जगह से मुख्यमंत्री का खाना पहुंचाया जाना था. वहां के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद दूसरी जगह से खाद्य निरीक्षक के द्वारा खाना बुलवाया गया था, जिसकी गुणवत्ता की जांच खाद्य निरीक्षक के द्वारा नहीं की गई थी.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जो खाना दिया गया था, उसमें रोटियां ठंडी पाई गई थीं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को निलंबित किया है. बता दें कि खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी कई सालों से इंदौर में इसी पद पर पदस्थ थे. कई बार उनके कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए थे. वहीं मिलावट के खिलाफ कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में भी इंदौर में मनीष स्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

इंदौर। इंदौर में मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को कलेक्टर मनीष सिंह ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्रमांक 3 करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को ठंडा खाना परोसा गया था, जिस पर खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

23 सितंबर को मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र 3 के कार्यक्रम में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके प्रोटोकॉल में खाना देने की जिम्मेदारी इंदौर के खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को दी गई थी. जिस जगह से मुख्यमंत्री का खाना पहुंचाया जाना था. वहां के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद दूसरी जगह से खाद्य निरीक्षक के द्वारा खाना बुलवाया गया था, जिसकी गुणवत्ता की जांच खाद्य निरीक्षक के द्वारा नहीं की गई थी.

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जो खाना दिया गया था, उसमें रोटियां ठंडी पाई गई थीं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को निलंबित किया है. बता दें कि खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी कई सालों से इंदौर में इसी पद पर पदस्थ थे. कई बार उनके कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए थे. वहीं मिलावट के खिलाफ कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में भी इंदौर में मनीष स्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.