इंदौर। इंदौर में मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को कलेक्टर मनीष सिंह ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा क्रमांक 3 करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को ठंडा खाना परोसा गया था, जिस पर खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
23 सितंबर को मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र 3 के कार्यक्रम में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके प्रोटोकॉल में खाना देने की जिम्मेदारी इंदौर के खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को दी गई थी. जिस जगह से मुख्यमंत्री का खाना पहुंचाया जाना था. वहां के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद दूसरी जगह से खाद्य निरीक्षक के द्वारा खाना बुलवाया गया था, जिसकी गुणवत्ता की जांच खाद्य निरीक्षक के द्वारा नहीं की गई थी.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जो खाना दिया गया था, उसमें रोटियां ठंडी पाई गई थीं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में लापरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी को निलंबित किया है. बता दें कि खाद्य निरीक्षक मनीष स्वामी कई सालों से इंदौर में इसी पद पर पदस्थ थे. कई बार उनके कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए थे. वहीं मिलावट के खिलाफ कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए गए अभियान में भी इंदौर में मनीष स्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.