इंदौर। कमलनाथ सरकार पूरे प्रदेश में शुद्धता को लेकर अभियान चला रही है. जिसके तहत इंदौर शहर में खाद्य विभाग ने तेजाजी नगर स्थित पालदा में घी बनाने वाली कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने कई सैंपल भी लिए और अनियमितताओं को देखते हुए कार्रवाई भी की.
संयुक्त रूप से हुई कार्रवाई
खाद्य विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पालदा में घी बनाने वाले कारखानों में बड़े स्तर पर घी में मिलावट की जा रही है. जिस पर खाद्य विभाग के अमले ने पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर अचानक छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अधिकारियों ने मल्हारगंज स्थित श्री हरि ट्रेडर्स, शिव ट्रेडर्स समेत सत्य साईं ट्रेडर्स पर भी कार्रवाई की साथ ही सैंपल भी लिए.
संचालक रहे नदारद
कार्रवाई के दौरान दुकानों और कारखानों में संचालक नहीं मिले. इस दौरान सिर्फ वहां कमर्चारी ही मौजूद रहे. वहीं पुलिस कर्मचारियों को पूछताछ के लिए तेजाजी नगर थाने लेकर पहुंची है.
लैब भेजें जाएंगे सैंपल
मिलावट खोरी की सच्चाई के खुलासा के लिए ये सारे सैंपल फिलहाल जांच के लिए खाद्य विभाग की लैब भेजे जाएंगे. शुद्धता की जांच के बाद ही इन दुकान संचालकों पर बड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है.