ETV Bharat / state

वंदे भारत अभियान के तहत यूक्रेन से इंदौर पहुंची फ्लाइट, 7 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे 101 यात्री - बोरिस्पोल इंटरनेशनल एयरपोर्ट

दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को अब वंदे भारत अभियान के तहत स्वदेश लाया जा रहा है. आज यूक्रेन के कीव से 101 यात्रियों को लेकर एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, सभी यात्रियों को सात दिन क्वारंटाइन किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

indore
इंदौर
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 4:10 PM IST

इंदौर। लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को अब वंदे भारत अभियान के तहत स्वदेश लाया जा रहा है. इस क्रम में आज यूक्रेन के कीव से 101 यात्रियों को लेकर एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, यात्रियों में शामिल 20 लोग इंदौर के निवासी थे. हालांकि गाइडलाइन के अनुसार सभी को इंदौर में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

वंदे भारत अभियान के तहत यूक्रेन से इंदौर पहुंची फ्लाइट

वंदे भारत अभियान के तहत फ्लाइट क्रमांक ए एल 1928 आज सुबह करीब 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची. बोरिस्पोल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई इस फ्लाइट में कुल 101 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 इंदौर के हैं. आज सुबह जैसे ही फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अराइवल तक लाया गया.

इस दौरान सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा. हालांकि इनमें से कोई भी यात्री कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है. इसके बावजूद कोरोना की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी को 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है.

एयरपोर्ट से सभी लोगों को बी टाउन होटल और रिवाज गार्डन में शिफ्ट किया गया है, जहां सभी को निर्धारित अवधि तक रखा जाएगा. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक सभी यात्री स्वस्थ हैं. उन्हें जांच की प्रक्रिया के बाद गंतव्य स्थानों पर भेजा जाएगा. एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल के मुताबिक संबंधित फ्लाइट वंदे भारत अभियान की विशेष फ्लाइट थी.

इंदौर। लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को अब वंदे भारत अभियान के तहत स्वदेश लाया जा रहा है. इस क्रम में आज यूक्रेन के कीव से 101 यात्रियों को लेकर एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा, यात्रियों में शामिल 20 लोग इंदौर के निवासी थे. हालांकि गाइडलाइन के अनुसार सभी को इंदौर में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

वंदे भारत अभियान के तहत यूक्रेन से इंदौर पहुंची फ्लाइट

वंदे भारत अभियान के तहत फ्लाइट क्रमांक ए एल 1928 आज सुबह करीब 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची. बोरिस्पोल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई इस फ्लाइट में कुल 101 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 इंदौर के हैं. आज सुबह जैसे ही फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अराइवल तक लाया गया.

इस दौरान सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा. हालांकि इनमें से कोई भी यात्री कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है. इसके बावजूद कोरोना की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी को 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है.

एयरपोर्ट से सभी लोगों को बी टाउन होटल और रिवाज गार्डन में शिफ्ट किया गया है, जहां सभी को निर्धारित अवधि तक रखा जाएगा. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक सभी यात्री स्वस्थ हैं. उन्हें जांच की प्रक्रिया के बाद गंतव्य स्थानों पर भेजा जाएगा. एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल के मुताबिक संबंधित फ्लाइट वंदे भारत अभियान की विशेष फ्लाइट थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.