इंदौर। सांवेर विधानसभा सीट पर सिंधिया समर्थक बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए स्वतंत्रता दिवस को चुनावी तौर पर मनाने जा रही है. इसके लिए पार्टी के युवा इकाई ने सभी ग्राम पंचायतों में भारत माता की पूजा और सैनिक सम्मान के साथ झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है. बीजेपी सांवेर उप-चुनाव क्षेत्र में घर-घर तुलसी वितरण और तमाम तरह के चुनावी इवेंट को लेकर सक्रिय है.
15 अगस्त को बीजेपी सांवेर विधानसभा की 105 ग्राम पंचायत के 279 गांव में एक साथ सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक झंडा वंदन के साथ भारत माता की आरती के कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस दौरान देश के लिए अपनी जान गवांने वाले स्थानीय शहीद के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा. जिसकी जानकारी स्थानीय बीजेपी कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक आकाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष उमेश शर्मा और युवा मोर्चा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने दी है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन के तहत शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और चल समारोह प्रतिबंधित है. जिसे देखते हुए इस बार 15 अगस्त के अवसर पर भारत माता का पूजन और शहीदों को नमन के आयोजन सांवेर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर होंगे. सांवेर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं.
इस दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि ये कार्यक्रमों में ही सांवेर के उप-चुनाव के बीजेपी उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित बीजेपी के नेता गांव में पहुंचकर झंडा वंदन करेंगे, साथ ही भारत माता की आरती और शहीदों का सम्मान करेंगे.