इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से फिलहाल कुछ ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं एक बार फिर रेल मंत्रालय से नई ट्रेनों के संचालन की अनुमति जारी की गई है. जिसके चलते 1 मार्च से लगभग इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में पांच ट्रेनों का इजाफा होने वाला है. इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
यशवंतपुर एक्सप्रेस, गांधीधाम एक्सप्रेस होगी शुरू
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार इंदौर रेलवे स्टेशन से लगातार ट्रेनों के संचालन किए जा रहे हैं. इंदौर से लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे गए थे. जिनमें पांच ट्रेनों के संचालन की अनुमति जारी की गई है. जिसमें इंदौर से गांधीधाम एक्सप्रेस इंदौर से यशवंतपुर एक्सप्रेस, इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला, इंदौर से गांधीनगर शांति एक्सप्रेस और इंदौर से उज्जैन तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अनुमति जारी की गई है. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन के कारण इंदौर से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था.