इंदौर। CAA को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस सर्चिंग अभियान चला आ रही है. इसी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने खुडेल पुलिस और पंढरीनाथ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया. और 5 आरोपिरयों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पिस्टल और देसी कट्टे बरामद किए गए हैं. फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
धार से शहर पहुंचे थे सप्लाई करने
जानकारी के मुताबिक इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ लोग अपने साथ पिस्टल और देसी कट्टे सप्लाई करने शहर आने वाले हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को खुडेल और पंढरीनाथ थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पास से 15 पिस्टल और देसी कट्टे बरामद किए हैं. वहीं पांचों आरोपी पिस्टल और देसी कट्टों को धार से लेकर शहर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें : CAA के विरोध के चलते पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, कई बंगाली कारीगर गिरफ्तार
कई सालों से कर रहे हैं सप्लाई
क्राइम ब्रांच ASP अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सप्लाई करते थे. वहीं आरोपियों पर पुराने भी कई क्रिमनल रिकॉर्ड हैं, जिनसे मालूम हुआ कि ये कई सालों से इस तरह की गतिविधियों में शामिल है. पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं. वहीं तीन आरोपियों को रिमांड में लिया गया है. आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.