इंदौर। अनलॉक होते ही शहर में वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था, जिसकी वजह से पुलिस ने ऐसे वाहन चोरों पर नकेल कसने के लिए वाहन चेकिंग अभियान की शुरुआत की. इसी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा, जो लगातार वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
हीरानगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने सख्ती से पूछताछ करने के बाद वाहन चोरी की वारदातों को कबूला है. वहीं उसकी निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. इन सभी से पूछताछ की गई, जिसमें 15 से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं के बारे में खुलासा हुआ. वहीं पुलिस ने आरोपियों द्वारा चोरी किए गए 15 वाहनों को भी जब्त कर लिया है.
आरोपियों ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. एक आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए बाइक चुराकर उज्जैन जाता था. वहीं पकड़े गए पांचों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य वाहन चोरी की वारदातों का पता लग सकें.
आईजी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि देर रात तक वाहन चेकिंग अभियान को अंजाम दिया जाए. यहीं वजह है कि हीरानगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. वहीं पुलिस इसी तरह से वाहन चेकिंग अभियान के तहत आरोपियों की धरपकड़ जारी रखेगी.