इंदौर। जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा आज से शुरू हो गई है, जो कि 6 सितंबर तक चलेगी. परीक्षा के लिए इंदौर में भी सेंटर बनाए गए हैं. इंदौर में शुरू हुई परीक्षा के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें आयोन डिजिटल जोन, आईपीएस कॉलेज इंदौर और ओरिएंटल यूनिवर्सिटी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर दो चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें पहला चरण सुबह 9 बजे से 12 बजे तक था. अब दूसरा चरण दोपहर 3 बजे से शुरु होगा जो कि शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. हालांकि पहले दिन यह परीक्षा केवल आयन डिजिटल जोन पर ही आयोजित की गई, जिसमें करीब 600 छात्र शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच शुरु हुई जेईई मेन्स परीक्षा, MP में बनाए गए 26 केंद्र
परीक्षा केंद्र में छात्रों को सिर्फ सैनिटाइजर और पेन ले जाने की ही अनुमति दी गई है. वहीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. छात्रों के मुताबिक इस परीक्षा को लेकर विवाद सामने आ रहे थे, लेकिन यह परीक्षा आयोजित किया जाना छात्रों के हित में रहा है, जिस तरह से छात्रों द्वारा तैयारी की गई थी, उस तरह से ही परीक्षा के प्रश्न पत्र सामने आए हैं जिसके चलते छात्र काफी खुश नजर आए.