इंदौर। अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा को लेकर मध्यप्रदेश का बरसों पुराना इंतजार सोमवार को खत्म हो गया है. स्थानीय देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे से दुबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एयर इंडिया की पहली उड़ान रवाना हुई. अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान (संख्या-एआई 903) में 150 यात्री सवार थे, जिन्हें सफर के लिये समारोहपूर्वक रवाना किया गया.
इस उड़ान सेवा की कमान पायलट सुनीश कुमार भार्गव के हाथों में थी, जो इंदौर के ही रहने वाले हैं. भार्गव ने संवाददाताओं से कहा वे आज बेहद उत्साहित हैं. इंदौर हवाई अड्डे से सटे फ्लाइंग क्लब में ही उन्होंने विमान उड़ाने का प्रशिक्षण हासिल किया है. अधिकारियों के मुताबिक इंदौर-दुबई उड़ान सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को उड़ेगी.
रोज चलाये जाने पर भी विचार किया जा सकता है
उड़ान के उद्घाटन समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, इंदौर क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी और एअर इंडिया के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्वनी लोहानी मौजूद थे. लोहानी ने कहा कि अगर इस उड़ान को लेकर यात्रियों का रुझान बढ़ता है, तो इसे रोज चलाये जाने पर भी विचार किया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया इंदौर-दुबई उड़ान को नये ए-320 नियो विमान से परिचालित कर रहा है, जिसमें इकोनॉमी क्लास की 150 और बिजनेस क्लास की 12 सीटें हैं.
इस हवाई अड्डे से 31,58,938 लोगों ने यात्रा की
जानकारों का कहना है कि इंदौर और दुबई के बीच उड़ान शुरू होने से मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े शहर के बीच पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. आव्रजन (इमिग्रेशन) चेक पोस्ट के लिये सिविल प्राधिकारी की नियुक्ति की गजट अधिसूचना मई में जारी होने के साथ ही इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे से प्रदेश की पहली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान शुरू होने का रास्ता साफ हो गया था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018-19 में इस हवाई अड्डे से 31,58,938 लोगों ने यात्रा की. यह हवाई अड्डा देश के व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.