इंदौर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में क्रांति के महानायक अमर शहीद सआदत खां की मजार में अचानक से आगजनी की घटना सामने आई. घटना की सूचना पर अल सुबह पुलिस भी मौके पर जांच के लिए पहुंची. वहीं दमकल विभाग भी घटना स्थल पर पहुंचा.
1857 की क्रांति के महानायक थे सआदत खां
इंदौर में 1857 की क्रांति के महानायक अमर शहीद सआदत खां की मजार पर कुछ शरारती तत्वों ने आग लगाने का मामला सामने आया है. आग तड़के सुबह तीन से चार बजे के लगभग लगाई गई है. वहां के सेवादार के अनुसार कुछ दिन पहले शरारती तत्वों द्वारा वहां रखे पानी के मटके भी तोड़ दिए गए थे. उसके बाद आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया.
नीमच: रिसोर्ट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
पुरातत्व विभाग करता है देखरेख
वैसे तो शहीद शआदत खां के मजार को पुरातत्त्व विभाग ने वषों से अपने अंडर में ले रखा है लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नही हैं. शहीदों की दुर्दशा पर कई राजनैतिक ओर सामाजिक संस्थाओं ने कड़ा विरोध दर्ज किया है. प्रशाशन से इस मामले की जांच की मांग की गई है. आग की सूचना पर काफी भीड़ जमा हो गई. इस घटना से लोगों में काफी रोष है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.