इंदौर. इंदौर के एमजी रोड स्थित जिला कोर्ट परिसर के रिकॉर्ड रूम में गुरुवार को अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग से रिकॉर्ड रूप में रखे पुराने रिकॉर्ड में से कुछ रिकॉर्ड जल कर खााक हो गया.
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि रिकॉर्ड रूम में आग शार्ट- सर्किट के कारण आग लगी. फिलहाल राहत की बात यह रही कि आग लगने की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.