इंदौर। गर्मी की शुरुआत होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में शहर के धार रोड स्थित टिंबर मार्केट की लकड़ी गोडाउन में अचानक से आग लग गई. सुबह आगजनी की घटना सामने आने के बाद पूरे मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, आगजनी की घटना इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक तीन लकड़ी गोडाउन उसकी चपेट में आ गई.
10 से अधिक टैंकरों के माध्यम से आग पर पाया गया काबू
घटना आज सुबह की है. जैसे ही दमकल विभाग को आगजनी की घटना की सूचना मिली, वैसे ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया. इसी के साथ अन्य विभागों का भी सहारा विभाग ने लिया, जिसमें नगर निगम की टीम ने बुलडोजर के माध्यम से आसपास की दुकानों में थोड़ी तोड़फोड़ की. वहीं 10 से अधिक पानी के टैंकरों के माध्यम से गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया.
खिलौने की दुकान में भीषण आग: लाखों का सामान जलकर खाक
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आगजनी की घटना टिंबर मार्केट स्थित लकड़ी गोडाउन में लगी. इसकी चपेट में आने से एक डायमंड, फर्नीचर सहित एक अन्य गोडाउन को भी नुकसान हुआ. वहीं अगर दमकल विभाग को आगजनी की घटना की सूचना नहीं लगती, तो अन्य गोडाउन भी आग की चपेट में आ जाती. हालांकि, यह संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना हुई.