इंदौर। शहर में आगजनी की घटना लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला जूनी थाना क्षेत्र के लोहा मंडी से सामने आया है, जहां एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
घटना देर रात की बताई जा रही है. लोहा मंडी स्थित शंकर बाग में एक दाल मिल के अंदर अरिहंत सेल्स गोदाम में अचानक आग लग गई, जहां पीवीसी पाइप और कृषि सामग्री के प्लास्टिक के उपकरण बनाया जाते हैं. जैसे ही आगजनी की जानकारी फायर ब्रिगेड को लगी, तुरंत टीम मौके पर पहुंची, जहां तकरीबन 25 से अधिक टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया. वहीं गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. जिस जगह पर दाल मिल मौजूद थी, उसके आसपास अन्य फैक्ट्रियां भी मौजूद थी. सुरक्षा के लिहाज से वहां पर दमकल की टीम ने अन्य व्यवस्था की हुई थी.
मौके पर पहुंची दमकल की टीम
जिस जगह पर आग लगी थी, वहां तक पहुंचने के लिए दमकल की टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मेन रोड से अंदर जाने के लिए इतनी माकूल व्यवस्था नहीं थी कि टैंकर वहां तक पहुंच सकें.