इंदौर। शहर में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला सागर रोड स्थित एक फैक्ट्री का है जहां आगजनी की घटना सामने आई है. फिलहाल जैसे ही आग लगने की सूचना दमकल की टीम को लगी तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.
घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में हुई बताया जा रहा है कि सांवेर रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया और बॉयलर फटने के बाद उसकी चिंगारी पास ही में मौजूद एक अन्य फैक्ट्री में गिर गई, जिसे स्क्रैप के सामान पर चिंगारी गिरी उस फैक्ट्री में बड़ी संख्या में स्क्रैप का सामान रखा हुआ था. जैसे ही चिंगारी स्क्रैप के सामान पर गिरी अचानक से पूरा स्क्रैप में आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैल गया.
वहीं फैक्ट्री में रखा स्क्रैप का सामान पूरे तरीके से जलकर खाक हो गया. जब यह सूचना दमकल की टीम को लगी तो बड़ी संख्या में दमकल मौके पर रवाना हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. काफी प्रयासों के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं संभावना जताई जा रही है कि इस पूरी घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वही किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.