ETV Bharat / state

इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फैक्ट्रियों को लिया जद में, 70 मजदूर अंदर कर रहे थे काम

इंदौर के एसआर कंपाउंड क्षेत्र में फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है, आगजनी में कुछ मजदूर घायल हो गए. फैक्ट्री के अंदर करीब 70 मजदूर मौजूद थे, बताया जाता है कि आग के कारण धुआं फैलने से कई मजदूर अंदर गिर गए. ट्रैफिक के चलते दमकल की गाड़ियां भी देर से मौके पर पहुंची नतीजा यह हुआ की आग ने विकराल रूप ले लिया.

fire in SR compound area in indore
fire in SR compound area in indore
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 12:57 PM IST

इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में आग

इंदौर। शहर के एसआर कंपाउंड क्षेत्र में फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, यह घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे हुई, जब फ़ार्गो ग्रेड नामक फाइबर बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ. इसके बाद देखते ही देखते एसआर कंपाउंड क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. तेजाब फैलने के कारण एसआर इलाके में सनसनी फैल गई, लिहाजा फैक्ट्री के आसपास स्थित मकान और फैक्ट्रियां आग की चपेट में आ गए.

fire in SR compound area in indore
इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड: आगजनी के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई, हालांकि फायर ब्रिगेड को सूचना देने से मिल पाने के कारण एवं देवास नाका क्षेत्र में सुबह ट्रैफिक और जाम की वजह से फायर ब्रिगेड घटना के करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची. फिलहाल क्षेत्र की लसूड़या थाना पुलिस ने घटनास्थल को कवर किया है. वहीं आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, फैक्ट्री के एचआर एग्जीक्यूटिव की माने तो फैक्ट्री में फाइबर बनाया जाता है, फिलहाल फैक्ट्री के अंदर ज्वलनशील सामग्री होने के कारण धमाके हो रहे हैं, वहीं क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है.

Indore Tanker Accident: तेल टैंकर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

कई मजदूर हुए घायल: फैक्ट्री में बड़े मिक्सर टैंक बनाए जाते हैं, जब घटना हुई तब फैक्ट्री के अंदर करीब 70 मजदूर मौजूद थे. बताया जाता है कि आग के कारण धुआं फैलने से कई मजदूर अंदर गिर गए, इसके बाद कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. इधर फैक्ट्री प्रबंधन फिलहाल कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है. बताया जाता है कि आग लगने के कारण सभी मजदूरों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया है.

आसपास की फैक्ट्रियां भी आईं जद में: इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में स्थित एसके कंपाउंड मैं फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग अब बेकाबू हो चुकी है एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद अब भीषण आग ने आसपास की कुछ फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, इंदौर नगर निगम के अलावा फायर ब्रिगेड एवं क्षेत्र की तमाम दमकल गाड़ियों के प्रयासों के बावजूद फिलहाल क्षेत्र में आग लगातार फैल रही है. स्थिति यह है कि तेज हवा के कारण आग भभक रही है और आसपास की फैक्ट्रियों को भी अपने चपेट में ले रही है. फाइबर फैक्ट्री के इस अग्निकांड से क्षेत्र की कुछ फैक्ट्रियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. वहीं इदौर पुलिस के तमाम आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं जो आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं. दरअसल जहां आग लगी है वहां विभिन्न प्रकार की फैक्ट्री मौजूद हैं, अधिकांश में ज्वलनशील सामग्री रखी हुई है, यही वजह है कि फाइबर फैक्ट्री में लगी आग अब बेकाबू हो चुकी है.

बैतूल ज्वेलरी शॉप में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

फैक्ट्री में नहीं थे कोई भी सुरक्षा इंतजाम: SK कंपाउंड की जिस फाइबर फैक्ट्री में अग्नि कांड हुआ, वहां पर फाइबर बनाने के लिए केमिकल के निर्माण संबंधी काम होते हैं. अधिकांश सामग्री ज्वलनशील होने के बावजूद भी फैक्ट्री में अग्निशमन के कोई इंतजाम नहीं थे. सुबह करीब 9:00 बजे अचानक फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लगी जो धीरे-धीरे फैलती गई, इस दौरान फैक्ट्री में कुछ मजदूर भी काम करने के लिए पहुंच गए थे, आग के भीषण रूप लेने के कारण मजदूरों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. वहीं फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया, लिहाजा फाइबर फैक्ट्री के पास मौजूद एक अन्य आइसक्रीम फैक्ट्री, चॉकलेट, केक कंपनी के कोल्ड स्टोरेज पॉइंट में भीषण आग लगी हुई है.

इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में आग

इंदौर। शहर के एसआर कंपाउंड क्षेत्र में फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, यह घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे हुई, जब फ़ार्गो ग्रेड नामक फाइबर बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ. इसके बाद देखते ही देखते एसआर कंपाउंड क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. तेजाब फैलने के कारण एसआर इलाके में सनसनी फैल गई, लिहाजा फैक्ट्री के आसपास स्थित मकान और फैक्ट्रियां आग की चपेट में आ गए.

fire in SR compound area in indore
इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड: आगजनी के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई, हालांकि फायर ब्रिगेड को सूचना देने से मिल पाने के कारण एवं देवास नाका क्षेत्र में सुबह ट्रैफिक और जाम की वजह से फायर ब्रिगेड घटना के करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची. फिलहाल क्षेत्र की लसूड़या थाना पुलिस ने घटनास्थल को कवर किया है. वहीं आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, फैक्ट्री के एचआर एग्जीक्यूटिव की माने तो फैक्ट्री में फाइबर बनाया जाता है, फिलहाल फैक्ट्री के अंदर ज्वलनशील सामग्री होने के कारण धमाके हो रहे हैं, वहीं क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है.

Indore Tanker Accident: तेल टैंकर में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

कई मजदूर हुए घायल: फैक्ट्री में बड़े मिक्सर टैंक बनाए जाते हैं, जब घटना हुई तब फैक्ट्री के अंदर करीब 70 मजदूर मौजूद थे. बताया जाता है कि आग के कारण धुआं फैलने से कई मजदूर अंदर गिर गए, इसके बाद कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. इधर फैक्ट्री प्रबंधन फिलहाल कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है. बताया जाता है कि आग लगने के कारण सभी मजदूरों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया है.

आसपास की फैक्ट्रियां भी आईं जद में: इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में स्थित एसके कंपाउंड मैं फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग अब बेकाबू हो चुकी है एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद अब भीषण आग ने आसपास की कुछ फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, इंदौर नगर निगम के अलावा फायर ब्रिगेड एवं क्षेत्र की तमाम दमकल गाड़ियों के प्रयासों के बावजूद फिलहाल क्षेत्र में आग लगातार फैल रही है. स्थिति यह है कि तेज हवा के कारण आग भभक रही है और आसपास की फैक्ट्रियों को भी अपने चपेट में ले रही है. फाइबर फैक्ट्री के इस अग्निकांड से क्षेत्र की कुछ फैक्ट्रियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. वहीं इदौर पुलिस के तमाम आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं जो आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं. दरअसल जहां आग लगी है वहां विभिन्न प्रकार की फैक्ट्री मौजूद हैं, अधिकांश में ज्वलनशील सामग्री रखी हुई है, यही वजह है कि फाइबर फैक्ट्री में लगी आग अब बेकाबू हो चुकी है.

बैतूल ज्वेलरी शॉप में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

फैक्ट्री में नहीं थे कोई भी सुरक्षा इंतजाम: SK कंपाउंड की जिस फाइबर फैक्ट्री में अग्नि कांड हुआ, वहां पर फाइबर बनाने के लिए केमिकल के निर्माण संबंधी काम होते हैं. अधिकांश सामग्री ज्वलनशील होने के बावजूद भी फैक्ट्री में अग्निशमन के कोई इंतजाम नहीं थे. सुबह करीब 9:00 बजे अचानक फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लगी जो धीरे-धीरे फैलती गई, इस दौरान फैक्ट्री में कुछ मजदूर भी काम करने के लिए पहुंच गए थे, आग के भीषण रूप लेने के कारण मजदूरों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. वहीं फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया, लिहाजा फाइबर फैक्ट्री के पास मौजूद एक अन्य आइसक्रीम फैक्ट्री, चॉकलेट, केक कंपनी के कोल्ड स्टोरेज पॉइंट में भीषण आग लगी हुई है.

Last Updated : Feb 11, 2023, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.