इंदौर ! यहां राजकुमार ब्रिज के नीचे रुई के एक गोदाम में आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी लाखों रुपए की रुई जलकर खाक हो गई. दमकल की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया. आग से कोई जनहानि नहीं हुई.
बाल बाल बची जान
रुई का गोदाम एक मकान में ही बनाया हुआ था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी. समय रहते परिवार के लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया. अनुमान के मुताबिक आग से लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. गोदाम के ऊपर एक ही परिवार के 9 लोग मौजूद थे.
कहीं अवैध तो नहीं था गोदाम
पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है, कि कहीं ये गोदाम अवैध तो नहीं था. क्या इस तरह मकान में ही गोदाम बनाने की इजाजत प्रशासन ने दी थी. इन पर सवालों का जवाब मिलना अभी बाकी है.