इंदौर। वाराणसी के ज्ञानवापी में मिले शिवलिंगनुमा वस्तु मिलने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले कांग्रेस नेता पर मल्हारगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है. बता दें कि तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेता अतुल दुबे ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली थी. इसके साथ लिखा था उन्होंने शिवलिंग खोज लिया है. एएसआई को फोन भी कर दिया. आकर चेक कर लें.
पुलिस जांच कर रही है : इस पोस्ट को लेकर सर्व ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा मल्हारगंज थाने पर शिकायत की गई. पुलिस ने अतुल दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस मामले में मल्हारगंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा का कहना है कि पूरे मामले में सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा था. मामले में प्रकरण दर्ज कर काफी बारीकी से जांच की जा रही है.
उज्जैन में हुआ था केस दर्ज : इसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट एक दिन पहले उज्जैन में भी की गई थी. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट की थी. इस बारे में पुलिस ने पोस्ट शेयर करने वाले के खिलाफ कस दर्ज किया था. (FIR lodged against Congress leader in Indore) (Objectionable post regarding Gyanvapi)