इंदौर। फरियादी ने कोर्ट के माध्यम से गुहार लगाई थी कि बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानू राम कुमावत द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कोर्ट ने इस पूरे मामले में फरियादी को सुनने के बाद आरोपी के खिलाफ मल्हारगंज पुलिस को विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए. मल्हारगंज पुलिस ने बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानू राम कुमावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.
मल्टी बनाने को लेकर विवाद : फरियादी की छोटा बांगड़दा रोड पर तकरीबन दो से ढाई बीघा जमीन थी. उस जमीन पर मल्टी बनाने का अनुबंध नानू राम कुमावत एवं एक अन्य ने किया था और फरियादी और नानू राम कुमावत सहित एक अन्य से 35% और 65% के हिसाब से अनुबंध भी तय हुआ था, लेकिन जब मल्टी बनकर तैयार हो गई. इसके बाद बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नानू राम कुमावत ने फरियादियों को हिस्सा देने से मना कर दिया.
Ujjain Mandi Fraud: कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी, किसानों ने जमकर किया हंगामा
10 करोड़ का बताया जा रहा मामला : इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत फरियादी ने पहले वरिष्ठ अधिकारियों को की लेकिन पूरा मामला बीजेपी से जुड़ा हुआ था. इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले में किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया था. फरियादी ने कोर्ट के समक्ष गुहार लगाई और कोर्ट ने तर्कों को देखते हुए बीजेपी से जुड़े पदाधिकारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए. पूरा मामला 10 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है. इस मामले में फरियादी राकेश दुबे संघ से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. मल्हारगंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा का भी कहना है कि पूरे ही मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रकरण दर्ज कर काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
(FIR against BJP Leader Indore) (FIR on BJP Backward Cell Vice President)