ETV Bharat / state

'मोती' हाथी के हमले से हथिनी 'लक्ष्मी' ने तोड़ा दम, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की रौनक खत्म - lakshmi dies in kamla nehru zoological museum

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की रौनक माने जाने वाली हथिनी लक्ष्मी ने 48 साल की उम्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

lakshmi dies in kamla nehru zoological museum in indore
48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 5:56 PM IST

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया. कुछ दिनों पहले मोती नाम के हाथी ने लक्ष्मी पर हमला किया था. जिस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गई थी.

48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने तोड़ा दम

- 14 दिसंबर को उसके साथ रहने वाले हाथी मोती ने किया था लक्ष्मी पर हमला.
- हमले में बुरी तरह घायल हो गई थी लक्ष्मी.
- बीते 10 दिनों से प्राणी संग्रहालय में ही हो रहा था इलाज.
- 24 की रात लक्ष्मी ने इलाज के दौरान तोड़ दिया था दम.
- उज्जैन में हुए सिंहस्थ से एक साधु के चंगुल से छुड़ाकर किया था लक्ष्मी का रेस्क्यू.
- रेस्क्यू के बाद हाईकोर्ट में चला था मामला, जिसके बाद मोती और लक्ष्मी की बनी थी जोड़ी.
- लक्ष्मी के जाने के बाद प्राणी संग्रहालय में अकेला हाथी बचा है मोती.
- प्राणी संग्रहालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप.

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया. कुछ दिनों पहले मोती नाम के हाथी ने लक्ष्मी पर हमला किया था. जिस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गई थी.

48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने तोड़ा दम

- 14 दिसंबर को उसके साथ रहने वाले हाथी मोती ने किया था लक्ष्मी पर हमला.
- हमले में बुरी तरह घायल हो गई थी लक्ष्मी.
- बीते 10 दिनों से प्राणी संग्रहालय में ही हो रहा था इलाज.
- 24 की रात लक्ष्मी ने इलाज के दौरान तोड़ दिया था दम.
- उज्जैन में हुए सिंहस्थ से एक साधु के चंगुल से छुड़ाकर किया था लक्ष्मी का रेस्क्यू.
- रेस्क्यू के बाद हाईकोर्ट में चला था मामला, जिसके बाद मोती और लक्ष्मी की बनी थी जोड़ी.
- लक्ष्मी के जाने के बाद प्राणी संग्रहालय में अकेला हाथी बचा है मोती.
- प्राणी संग्रहालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप.

Intro:इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 48 वर्ष की आयु में हथिनी लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया कुछ दिनों पहले लक्ष्मी पर मोती नामक हाथी ने हमला कर दिया था जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई थी जिसके बाद से लक्ष्मी का उपचार इंदौर के चिड़ियाघर में जारी था हालांकि हथनी लक्ष्मी की मौत के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं और चिड़ियाघर प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं


Body:इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की रौनक मानी जाने वाली हथनी लक्ष्मी ने 48 वर्ष की आयु में दम तोड़ दिया चिड़ियाघर प्रबंधन की माने तो लक्ष्मी के साथ मौजूद मोती नाम हाथी ने 14 दिसंबर के दिन लक्ष्मी पर हमला कर दिया था जिस हमले में लक्ष्मी बुरी तरह घायल हो गई थी पिछले 10 दिनों से लक्ष्मी का उपचार इंदौर के प्राणी संग्रहालय में जारी था लक्ष्मी को बीते सिंहस्थ में उज्जैन से एक साधु के चंगुल से छुड़ाकर रेस्क्यू को किया गया था जिसका की केस इंदौर के हाई कोर्ट में भी चल रहा है हाईकोर्ट के दखल के बाद ही लक्ष्मी और मोती की जोड़ी बनी थी हालांकि इस पूरे मामले में चिड़ियाघर प्रबंधन पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रबंधन ने लक्ष्मी पर कुछ परीक्षण करवाने की कोशिश की थी इसे लेकर पशु प्रेमी भी नाराज है हालांकि कोर्ट में मामला होने के कारण फिलहाल अभी तक इस पूरे मामले पर किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई है

बाईट - उत्तम यादव, प्रभारी, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय


Conclusion:लक्ष्मी की मौत के बाद अब चिड़ियाघर में एकमात्र हाथी मोती ही बचा है मोती चिड़ियाघर के खूंखार जानवरों में माना जाता है यही कारण है कि मोदी को रखने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन को विशेष इंतजाम भी करने पड़ते हैं
Last Updated : Dec 28, 2019, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.