इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 48 साल की हथिनी लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया. कुछ दिनों पहले मोती नाम के हाथी ने लक्ष्मी पर हमला किया था. जिस दौरान वो बुरी तरह घायल हो गई थी.
- 14 दिसंबर को उसके साथ रहने वाले हाथी मोती ने किया था लक्ष्मी पर हमला.
- हमले में बुरी तरह घायल हो गई थी लक्ष्मी.
- बीते 10 दिनों से प्राणी संग्रहालय में ही हो रहा था इलाज.
- 24 की रात लक्ष्मी ने इलाज के दौरान तोड़ दिया था दम.
- उज्जैन में हुए सिंहस्थ से एक साधु के चंगुल से छुड़ाकर किया था लक्ष्मी का रेस्क्यू.
- रेस्क्यू के बाद हाईकोर्ट में चला था मामला, जिसके बाद मोती और लक्ष्मी की बनी थी जोड़ी.
- लक्ष्मी के जाने के बाद प्राणी संग्रहालय में अकेला हाथी बचा है मोती.
- प्राणी संग्रहालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप.