ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय में पेड़ों की कटाई, कुलपति ने दिए कार्रवाई के निर्देश - प्रशासनिक संकुल नालंदा परिसर

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ठेकदार ने नालंदा परिसर में पेड़ों का कटाई कर दी, और कुछ पेड़ों को काटने के लिए उन पर निशान लगा दिए गए, पेड़ों को काटे जाने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई, अब विश्वविद्यालय की कुलपति रेणू जैन सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Felling of trees in university, vice chancellor gave instructions for action
विश्वविद्यालय में पेड़ों की कटाई, कुलपति ने दिए कार्रवाई के निर्देश
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 4:31 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्र लगातार अपनी समस्याओं को लेकर धरना और प्रदर्शन करते हैं. विश्वविद्यालय का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार फिर विश्वविद्यालय में अधिकारियों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल नालंदा परिसर में विकास के नाम पर हरे भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद कुलपति सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.

विश्वविद्यालय में पेड़ों की कटाई, कुलपति ने दिए कार्रवाई के निर्देश

दरअसल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल नालंदा परिसर में मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने गार्डन बनाया जा रहा है. गार्डन बनाने के दौरान पेड़ों की कटाई की जा रही है. यहां काम करने वाले ठेकेदार हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर रहा है. ठेकेदार ने कुछ पेड़ों की कटाई कर भी दी, वहीं कुछ पेड़ों को काटने के लिए उन पर निशान लगाए गए, मामले में छात्र नेता ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन से की है.

  • पेड़ों की कटाई के लिए नहीं ली गई अनुमति

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल के सामने हरे भरे पेड़ों की कटाई के मामले में कुलपति डॉ रेनू जैन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है जिसके बाद उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है. गार्डन निर्माण के दौरान जिन पेड़ों को काटा गया है. या काटने के लिए निशान लगाया गया, उनके लिए किसी भी तरह की अनुमति विश्वविद्यालय या अन्य विभाग से नहीं ली गई.

टैगोर महाविद्यालय के छात्र पहुंचे DAVV, शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर जताई नाराजगी

  • पूर्व में चोरों ने चंदन के पेड़ काटे

अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में पूर्व में भी पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया था. जिसमें प्रशासनिक संकुल में मौजूद चंदन का पेड़ चोरों ने काटा था. वहीं एक बार फिर वर्तमान में विश्वविद्यालय में विकास के नाम पर निर्माण करने वाले ठेकेदार ने पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की, हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कर रहा है. वहीं मामले की सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया.

  • सुरक्षा एजेंसी को भी नोटिस

कुलपति डॉक्टर रेणु जैन का कहना है कि जिन पेड़ों पर कटाई के लिए निशान लगाए गए हैं. उन पर वन विभाग और नगर निगम के उद्यानिकी विभाग के माध्यम से उपचार कराया जाएगा, साथ ही विश्वविद्यालय में मौजूद सुरक्षा एजेंसी को भी नोटिस दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा गार्ड के मौजूद होने के बावजूद भी ठेकेदार ने कैसे पेड़ों की अवैध कटाई कर दी.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्र लगातार अपनी समस्याओं को लेकर धरना और प्रदर्शन करते हैं. विश्वविद्यालय का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार फिर विश्वविद्यालय में अधिकारियों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल नालंदा परिसर में विकास के नाम पर हरे भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद कुलपति सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.

विश्वविद्यालय में पेड़ों की कटाई, कुलपति ने दिए कार्रवाई के निर्देश

दरअसल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल नालंदा परिसर में मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने गार्डन बनाया जा रहा है. गार्डन बनाने के दौरान पेड़ों की कटाई की जा रही है. यहां काम करने वाले ठेकेदार हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर रहा है. ठेकेदार ने कुछ पेड़ों की कटाई कर भी दी, वहीं कुछ पेड़ों को काटने के लिए उन पर निशान लगाए गए, मामले में छात्र नेता ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन से की है.

  • पेड़ों की कटाई के लिए नहीं ली गई अनुमति

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल के सामने हरे भरे पेड़ों की कटाई के मामले में कुलपति डॉ रेनू जैन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है जिसके बाद उन्होंने ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है. गार्डन निर्माण के दौरान जिन पेड़ों को काटा गया है. या काटने के लिए निशान लगाया गया, उनके लिए किसी भी तरह की अनुमति विश्वविद्यालय या अन्य विभाग से नहीं ली गई.

टैगोर महाविद्यालय के छात्र पहुंचे DAVV, शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर जताई नाराजगी

  • पूर्व में चोरों ने चंदन के पेड़ काटे

अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में पूर्व में भी पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया था. जिसमें प्रशासनिक संकुल में मौजूद चंदन का पेड़ चोरों ने काटा था. वहीं एक बार फिर वर्तमान में विश्वविद्यालय में विकास के नाम पर निर्माण करने वाले ठेकेदार ने पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की, हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कर रहा है. वहीं मामले की सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया.

  • सुरक्षा एजेंसी को भी नोटिस

कुलपति डॉक्टर रेणु जैन का कहना है कि जिन पेड़ों पर कटाई के लिए निशान लगाए गए हैं. उन पर वन विभाग और नगर निगम के उद्यानिकी विभाग के माध्यम से उपचार कराया जाएगा, साथ ही विश्वविद्यालय में मौजूद सुरक्षा एजेंसी को भी नोटिस दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा गार्ड के मौजूद होने के बावजूद भी ठेकेदार ने कैसे पेड़ों की अवैध कटाई कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.