इंदौर। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर भी नजर आ रहा है. विश्वविद्यालय में कोरोना का खौफ इस तरह से बढ़ गया है कि विश्वविद्यालय में आने वाले छात्रों की समस्या हल करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को व्यवस्था में परिवर्तन करना पड़ा.
प्रतिदिन पहुंचते हैं सैकड़ों की संख्या में छात्र
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले विभिन्न महाविद्यालय के छात्र प्रतिदिन अपनी समस्या को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचते हैं. जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की जगह अब छात्रों की सुनवाई अहिल्या दरबार हॉल में की जा रही है. बड़े हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति न हो.
MP में 2,71,040 कोरोना संक्रमित मरीज, 72 % वैक्सीनेशन
विश्वविद्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल और यूटीडी कैंपस में बीते दिनों कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाए रहे हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा छात्रों को मास्क लगाकर ही कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है, ताकि छात्र किसी भी तरह के संक्रमण की चपेट में न आ सकें.
परीक्षा फॉर्म और असाइनमेंट लेकर पहुंच रहे छात्र
परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष तिवारी ने बताया कि वर्तमान में सबसे अधिक छात्र परीक्षा और असाइनमेंट की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. हालांकि असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म को लेकर बीते दिनों ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई थी और जो छात्र इस प्रकिया से रह गए थे उनके लिए समय भी आगे बढ़ाया था. फिलहाल ऑनलाइन लिंक बंद कर दी गई है.