ETV Bharat / state

Indore Crime News : पिता ने ही किया नाबालिग बेटी से रेप, मां भी चुप रही, मामा ने केस दर्ज कराया - मां भी चुप रही मामा ने केस दर्ज कराया

इंदौर में एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बच्ची के साथ में रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Father only raped minor daughter) (Mother also remained silent) (Maternal uncle filed a case)

Father only raped minor daughter
पिता ने ही किया नाबालिग बेटी से रेप
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:38 PM IST

इंदौर। इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तो को तार-तार करने वाली घटना हुई. एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के पिता ने दुष्कर्म किया है. यह राज छुपाने के लिए उसने धमकी भी दी थी. मां ने भी घटना को दबाए रखा. आखिर पीड़िता ने मामा और बुआ को घटना के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कराया गया.

जंगल में ले गया बेटी को : शिप्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने अपने पिता के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता पिछले दिनों यह कह कर ले गए कि उसे स्कूल में स्कॉलरशिप दिलवा कर लाते हैं. वह उसे साइकिल पर बैठाकर ले गए और रास्ते में जंगल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब बेटी ने इसका विरोध किया तो दुष्कर्मी बाप ने गालीगलौज दी.

Gwalior Rape Case: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग छात्रा से 1 साल तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज होने के बाद परिवार सहित फरार

मां ने भी बात दबा दी : एसपी देहात भगवंत सिंह विरदे ने बताया कि यह बात लड़की ने अपनी मां को बताई. उसने यह कहते हुए बात को दबा दिया कि बेटी तेरी दो और बहने हैं, उनका रिश्ता नहीं हो पाएगा. अगले दिन शराबी बाप ने बेटी के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया. इसके बाद नाबालिग बेटी पर मामा के पास पहुंची और पूरी बात बता दी. (Father only raped minor daughter) (Mother also remained silent) (Maternal uncle filed a case)

इंदौर। इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तो को तार-तार करने वाली घटना हुई. एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के पिता ने दुष्कर्म किया है. यह राज छुपाने के लिए उसने धमकी भी दी थी. मां ने भी घटना को दबाए रखा. आखिर पीड़िता ने मामा और बुआ को घटना के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कराया गया.

जंगल में ले गया बेटी को : शिप्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने अपने पिता के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता पिछले दिनों यह कह कर ले गए कि उसे स्कूल में स्कॉलरशिप दिलवा कर लाते हैं. वह उसे साइकिल पर बैठाकर ले गए और रास्ते में जंगल में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब बेटी ने इसका विरोध किया तो दुष्कर्मी बाप ने गालीगलौज दी.

Gwalior Rape Case: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग छात्रा से 1 साल तक किया दुष्कर्म, मामला दर्ज होने के बाद परिवार सहित फरार

मां ने भी बात दबा दी : एसपी देहात भगवंत सिंह विरदे ने बताया कि यह बात लड़की ने अपनी मां को बताई. उसने यह कहते हुए बात को दबा दिया कि बेटी तेरी दो और बहने हैं, उनका रिश्ता नहीं हो पाएगा. अगले दिन शराबी बाप ने बेटी के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया. इसके बाद नाबालिग बेटी पर मामा के पास पहुंची और पूरी बात बता दी. (Father only raped minor daughter) (Mother also remained silent) (Maternal uncle filed a case)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.