इंदौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की महेश्वर विकासखंड इकाई ने नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा हैं. किसानों की समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण के लिए यह ज्ञापन सौंपा गया, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम सौंपे गए ज्ञापन को स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी आनंद राजावत की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया ने लिया.
महासंघ की विकासखण्ड इकाई के तत्वाधान में सैकड़ों किसानों ने श्रीनगर स्थित कृषि उपज मंडी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मंडी परिसर में आयोजित आमसभा में महासंघ के संभाग उपाध्यक्ष शंकर जाट, जिला अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, बड़वाह के तहसील अध्यक्ष देवनारायण पाटीदार ने उपस्थित सैकड़ों किसानों को संबोधित किया. सभा की समाप्ति के बाद सभी किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक वाहन रैली निकाली.
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पर ज्ञापन को पढ़ते हुए महासंघ के महेश्वर तहसील अध्यक्ष हरिराम पाटीदार ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों को कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन कई बार संशोधन होने के बाद भी कर्ज माफी नहीं की जा रही है. पूर्व सरकारों द्वारा निर्दोष किसानों पर जो प्रकरण बनाये गए हैं, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए. 2018 कि सोयाबीन और मक्का की फसल की भावान्तर राशि शीघ्र किसानों को दी जाए. 2019 की गेहूं की बोनस राशि भी दी जाए. साथ ही अन्य मांगों में किसान पेंशन योजना, समर्थन मूल्य, दुग्ध उत्पादक किसानों को बोनस राशि सहित अन्य मांगों को भी ज्ञापन में शामिल किया गया है.
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पर ज्ञापन देने के बाद किसान नगर स्थित केबिनेट मंत्री डॉ विजयालक्ष्मी साधौ के निवास पर पहुंचे. साधौ के निवास पर किसानों ने धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. डॉ साधौ के भाई देवेंद्र साधौ ने कैबिनेट मंत्री की अनुपस्थिति में ज्ञापन लिया. देवेंद्र साधौ ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगें केबिनेट मंत्री डॉ साधौ के माध्यम से उचित पटल पर पहुंचा दी जाएगी.