इंदौर। शहर में करोड़ों की जमीन की धोखाधड़ी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा EOW ने मामला दर्ज किया था. जिसके बाद से ही पीड़ित किसान को अज्ञात लोगों से धमिकयां मिल रहीं थी. मामले में किसान जगदीश पालीवाल ने आईजी कार्यालय की जनसुनवाई में अज्ञात लोगों द्वारा उसका पीछा किया जाने और जान का खतरा होने की शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें किसान और शहर के कई रसूखदारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. किसान के मुताबिक इन लोगों ने धोखे से उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद मामला EOW में पहुंच गया था. विवाद में शामिल केवल एक ही आरोपी को नामजद किया गया था. पीड़ित किसान लगातार अन्य आरोपियों के नाम भी एफआईआर में जोड़ने की मांग कर रहा था. जिसके चलते उसे धमकियां मिल रहीं थी.
किसान जगदीश पालीवाल ने बताया कि कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और उसके घर के पास कार में घंटो तक खड़े रहे. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अज्ञातों ने उन्हें एक चौराहे पर घेरा था. वहीं आईजी सोनाली दुबे ने बताया कि शहर के हर नागरिक सुरक्षा कि जिम्मेदारी पुलिस की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित किसान की शिकायत दर्ज कर ली गई है.