इंदौर। शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर की जूनी इंदौर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में वाहन भी जब्त किए हैं.
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक जूनी थाना पुलिस द्वारा पिछले दिनों एक्टिवा चोरी की घटनाओं के मद्देनजर टीम गठित कर चोरों को पकड़ने के लिए लगाई गई थी, जिसमें बात सामने आ रही थी कि एक्टिवा चोरी गैंग केवल क्षेत्र से एक्टिवा वाहन ही चुरा रहे हैं.
जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोती तबेला से कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई. जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी होना कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पैसों के लेन देन को लेकर सुसाइड
शहर में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने कर्जदारों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं व्यक्ति ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है. घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के महावर नगर की बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक महावर नगर में रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने विभिन्न कर्जदारों से परेशान होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महावर नगर में रहने वाले ईश्वर सिंह ने बैंक लोन व अन्य आर्थिक परेशानियों से परेशान होकर घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
सुसाइड नोट में लिखा ये सब
वहीं उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें विभिन्न तरह के आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया है. इसके साथ ही कई लोगों का भी जिक्र किया है जो उसको लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे थे, इसी के साथ बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उसने बंधन बैंक के अकाउंट में कुछ रुपए डालने के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से कोशिश की थी लेकिन इसी दौरान बंधन बैंक का जो अकाउंट नंबर था उसमें एक नंबर की हेर फेर हो गई थी जिसके कारण वह पैसे किसी दूसरे के अकाउंट में चले गए. जिसके कारण वह काफी परेशान रहने लगे.
पुलिस अब जांच में जुटी
इसी दौरान परिवार के साथ उसने कल देर रात भोजन किया और सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए. इसी दौरान जब वह सुबह उठे तो देखा कि ईश्वर सिंह फांसी के फंदे पर झूल रहे थे. जिसके बाद परिजनों ने उसे नीचे उतारा और पूरे मामले की सूचना अन्नपूर्णा पुलिस को दी वहीं अन्नपूर्णा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट भी जब्त कर लिया है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू की है.