इंदौर। देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के फर्जी अफसर द्वारा बूथ लेवल ऑफिसर को निर्देश देने का मामला सामने आया है. फर्जी अफसर ने पहले बीएलओ को मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के निर्देश दिए और इसके बाद गांव का भ्रमण कर वापस चले गए. वहीं मामला सामने आने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के निर्देश पर देपालपुर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और गलत जानकारी देकर छलने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल सिन्हा का कहना है कि देपालपुर निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ के पास कुछ दिनों पहले दो गाड़ियों में सवार 8 लोग पहुंचे थे. जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं. इनके द्वारा बीएलओ को खुद की पहचान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के रूप में बताई गई. टीम के रूप में आए लोगों की बातों में बीएलओ आ गए और देपालपुर क्षेत्र के कुछ गांव की मतदाता सूची की जांच कराई और मतदाताओं की चर्चा भी कराई.
मतदाताओं से मिलने और मतदाता सूची की जांच करने के बाद इन अज्ञात लोगों द्वारा मतदाता सूची से कई लोगों के नाम हटाने के भी निर्देश दिए गए. जिसके बाद वे वहां से रवाना हो गए. बीएलओ ने कुछ दिनों बाद अपने वरिष्ठ अधिकारियों को ये बात बताई. जिसके बाद फर्जी अधिकारियों का मामला सामने आया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.