इंदौर। जिले में आए दिन ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में चंदन नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति खुद को बिजली वितरण कंपनी का अधिकारी बताकर उपभोक्ता से पैसे वसूलने की फिराक में था. उपभोक्ता को कुछ शंका हुई तो उसने पूरे मामले की जानकारी बिजली वितरण कंपनी को दी. उसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने संबंधित व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.
ये है मामलाः मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी का है. यहां रहने वाले फैजल खान ने घर के बिजली के मीटर में अधिक रीडिंग और बकाया बिल को लेकर शिकायत की थी. इस पर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर सज्जाद हुसैन ने सेटलमेंट कर मामले को रफा-दफा करने की बात कही. फैजल को उसकी बातों पर शक हुआ तो वह सीधे बिजली वितरण कंपनी पहुंचा और अधिकारियों को पूरा माजरा बताया. उसके बाद एई राजेश गुप्ता खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब सज्जाद हुसैन से विभागीय जानकारी मांगी तो वह गलत निकली. उन्होंने बिजली विभाग के अमले के साथ मिलकर सज्जाद हुसैन को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें... |
मामला दर्ज, जांच जारी: चंदन नगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि सज्जाद हुसैन पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे और ऐसे कितने लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं, इस बारे में पूछताछ की जा रही है.