इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को एक क्राइम ब्रांच पुलिस कर्मी द्वारा लगातार लोगों पर रौब झाड़ने और डराने-धमकाने की सूचना मिली थी. शिकायत मिलने पर आला अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पता चला कि, वन विभाग का एक कर्मचारी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता था. आरोपी ने अपने स्कॉर्पियो गाड़ी पर पुलिस का हूटर और स्पीकर भी लगवा रखा था. व्हाट्सएप पर भी फर्जी पुलिसकर्मी के नाम से सबूत मिले हैं. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वनकर्मी नवीन सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा आरोपी के पास से स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 401 के तहत कार्यवाही कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
![fake crime branch officer arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ind-01-police-raw-mp10019_05032022174820_0503f_1646482700_427.jpg)
Indore: क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में राजस्थान का कुख्यात कार चोर शेर सिंह मीणा, 100 से अधिक प्रकरण दर्ज
फर्जी अधिकारी बन लोगों पर रौब झाड़ता था वनकर्मी
वन विभाग का एक कर्मचारी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर लोगों को डराता धमकाता था. इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी गाड़ी पर पुलिस का हूटर और स्पीकर लगा रखा था, ताकि किसी को शक न हो. कई बार गाड़ियों पर पुलिस का स्टीकर लगाकर किस चीज का दुरुपयोग किया जाता है. वहीं कई बार अपने आपको लोग फर्जी अधिकारी बताकर लोगों को डराते धमकाते भी नजर आते हैं. ऐसे में पुलिस जनता से अपील करते नजर आ रही है कि इस तरह की कोई भी जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें जिस पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.