इंदौर। जिले की सयोगितागंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट का व्यापार करने वाले 2 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बरामद विदेशी सिगरेट के पैकेट को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छावनी स्थित विनायक पान मसाला और बागड़ी सुपारी की दुकान पर दबिश देकर अवैध तरीके से बेचे जा रहे विदेशी सिगरेट के 530 पैकेट जब्त किए हैं. जिनकी कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. वहीं पकड़ी गई सिगरेट इंडोनेशिया, टर्की, कोरिया, अमेरिका की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सिगरेट के साथ पुलिस को हुक्का और अन्य सामान भी मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.