ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना में अस्पतालों की वर्तमान स्थिति का ईटीवी भारत ने लिया जायजा - Ayushman Yojana in indore

आयुष्मान भारत योजना में इंदौर शहर के निजी अस्पतालों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. ईटीवी भारत की इस पड़ताल में पाया गया कि शहर के निजी अस्पतालों में चिन्हित अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज किया जा रहा है. शनिवार को सीएम की घोषणा के बाद अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि शासन से जो भी आदेश आएंगे उसका पालन किया जाएगा.

Current status of hospitals in Ayushman Yojana
आयुष्मान योजना में अस्पतालों की वर्तमान स्थिति
author img

By

Published : May 9, 2021, 3:41 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर काफी परेशानियों की स्थितियां सामने आ रही है, संक्रमित मरीजों के परिजनों को इलाज के दौरान कई बार बेड और ऑक्सीजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है. बेड और ऑक्सीजन के साथ-साथ अस्पतालों के भारी भरकम बिल परिजनों को परेशान कर रहे हैं. भारी-भरकम बिल और इलाज को लेकर स्थानीय प्रशासन और सरकार लगातार कदम उठा रही हैं. बीते दिनों जहां अस्पतालों के बिलों को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया गया था, वहीं अब सरकार भी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मुहैया करने की बात कर रही है. सीएम शिवराज ने कहा है कि आयुष्मान पैकेज को 40% तक बढ़ाया जाएगा.

आयुष्मान योजना में अस्पतालों की वर्तमान स्थिति
  • निजी और शासकीय अस्पतालों में योजना के तहत इलाज

सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित किए गए शासकीय और निजी अस्पतालों में मरीजों का 5 लाख तक इलाज निःशुल्क कराया जाता है. इंदौर में भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 30 से अधिक शासकीय और निजी अस्पताल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ अस्पताल शामिल है. इन चिन्हित अस्पतालों में योजना के पात्र मरीज को 5 लाख तक इलाज कराने की सुविधा दी जाती है.

शिवराज सरकार की घाेषणा, पांच महीने तक गरीबों को राशन मुफ्त

  • योजना के तहत शामिल किया कोरोना का इलाज

बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने की बात कही. साथ ही निजी अस्पतालों के लिए 40% तक पैकेज बढ़ाने की भी बात कही. वर्तमान में इन निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है, लेकिन पूर्व में कोरोना संक्रमण का इलाज इस योजना के तहत नहीं किया जा रहा था. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अगर शासन इस मामले में निर्देश जारी करता हैं, तो सरकार के निर्देशों का पालन किया जाएगा.

निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का नि:शुल्क इलाज, 40% बढ़ा आयुष्मान पैकेज

  • घोषणा के बाद ईटीवी भारत ने जानी वास्तविक स्थिति

मुख्यमंत्री ने निजी चिन्हित अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ईटीवी भारत में वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. ईटीवी भारत की पड़ताल के दौरान सामने आया कि वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में इस योजना के तहत निर्धारित बीमारियों का उपचार किया जा रहा है. हालांकि अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि इस योजना के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने की बात मुख्यमंत्री द्वारा कहीं गई है, अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज इस योजना के तहत किया जाएगा, जो भी निर्देश शासन जारी करेगा उसके तहत इस योजना में पात्र लोगों का उपचार किया जाएगा.

इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर काफी परेशानियों की स्थितियां सामने आ रही है, संक्रमित मरीजों के परिजनों को इलाज के दौरान कई बार बेड और ऑक्सीजन के लिए परेशान होना पड़ रहा है. बेड और ऑक्सीजन के साथ-साथ अस्पतालों के भारी भरकम बिल परिजनों को परेशान कर रहे हैं. भारी-भरकम बिल और इलाज को लेकर स्थानीय प्रशासन और सरकार लगातार कदम उठा रही हैं. बीते दिनों जहां अस्पतालों के बिलों को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया गया था, वहीं अब सरकार भी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज मुहैया करने की बात कर रही है. सीएम शिवराज ने कहा है कि आयुष्मान पैकेज को 40% तक बढ़ाया जाएगा.

आयुष्मान योजना में अस्पतालों की वर्तमान स्थिति
  • निजी और शासकीय अस्पतालों में योजना के तहत इलाज

सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित किए गए शासकीय और निजी अस्पतालों में मरीजों का 5 लाख तक इलाज निःशुल्क कराया जाता है. इंदौर में भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 30 से अधिक शासकीय और निजी अस्पताल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ अस्पताल शामिल है. इन चिन्हित अस्पतालों में योजना के पात्र मरीज को 5 लाख तक इलाज कराने की सुविधा दी जाती है.

शिवराज सरकार की घाेषणा, पांच महीने तक गरीबों को राशन मुफ्त

  • योजना के तहत शामिल किया कोरोना का इलाज

बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने की बात कही. साथ ही निजी अस्पतालों के लिए 40% तक पैकेज बढ़ाने की भी बात कही. वर्तमान में इन निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है, लेकिन पूर्व में कोरोना संक्रमण का इलाज इस योजना के तहत नहीं किया जा रहा था. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अगर शासन इस मामले में निर्देश जारी करता हैं, तो सरकार के निर्देशों का पालन किया जाएगा.

निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का नि:शुल्क इलाज, 40% बढ़ा आयुष्मान पैकेज

  • घोषणा के बाद ईटीवी भारत ने जानी वास्तविक स्थिति

मुख्यमंत्री ने निजी चिन्हित अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ईटीवी भारत में वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. ईटीवी भारत की पड़ताल के दौरान सामने आया कि वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में इस योजना के तहत निर्धारित बीमारियों का उपचार किया जा रहा है. हालांकि अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि इस योजना के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने की बात मुख्यमंत्री द्वारा कहीं गई है, अब कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज इस योजना के तहत किया जाएगा, जो भी निर्देश शासन जारी करेगा उसके तहत इस योजना में पात्र लोगों का उपचार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.