इंदौर। मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में मुंबई की तर्ज पर ही कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता दिखाई दे रही है. कोरोना काल में कई कोरोना वॉरियर्स ऐसे हैं जो लगातार इस जंग को लड़ रहे हैं. ऐसे ही एक योद्धा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. यह योद्धा जो शहर के दो अनुभागों के करीब 5 लाख लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए लगातार प्रशासनिक कमान संभाले हुए हैं.
जिले के देपालपुर और महू के वर्तमान एसडीएम प्रतुल चंद्र सिन्हा लगातार क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कवायद कर रहे हैं. दरअसल देपालपुर में एक संक्रमित मरीज था. जिसके बाद प्रतुल चंद्र सिन्हा के प्रयासों से यहां संक्रमम का खतरा कम हो गया.
जिसके चलते उन्हें महू में भी संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई. वर्तमान में महू में करीब 90 से अधिक संक्रमित मरीज हैं. उन्होंने कोरोना को लेकर अलग-अलग तैयारियां की. जिसके बाद महू के कई मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बता दें कि प्रतुल चंद्र सिन्हा लॉकडाउन के बाद से ही अपने घर नहीं गए हैं और रेस्ट हाउस से ही टीम और पुलिस के सहयोग से प्रशासनिक काम कर रहे हैं.