इंदौर। मध्यप्रदेश में ईओडब्ल्यू कई मामलों की जांच कर रहा है. आदिम जाति सहकारी समिति के मामले में eow ने जांच करते हुए प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. ईओडब्ल्यू इस मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
किसानों के बैंक खातों में हेराफेरी : ईओडब्ल्यू ने आदिम जाति सहकारी समिति गुलझारा के प्रबंधक, अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इन लोगों ने किसानों के बैंक खातों में हेराफेरी कर शासन को 9 लाख से अधिक का चूना लगाया है. eow के डीएसपी अनिरुद्ध ने बताया कि कुछ समय पहले गणेश चंद नामक व्यक्ति ने गुलझारा आदिम जाति सहकारी समिति धामनोद में लाखों के घोटाले की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसकी जांच एसआई राजेश गोयल कर रहे थे.
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी : जांच में पता चला कि समिति के सदस्य किसान सुखलाल, दिनेश पटेल और अन्य के खाते में हेराफेरी हुई है. इन लोगों ने 2007 के बाद खाता बंद कर समिति से कोई व्यवहार नहीं किया था, लेकिन संस्था के प्रबंधक सतीश और अध्यक्ष अशोक चंद व अन्य पदाधिकारियों ने इन किसानों के खातों में फर्जी लेनदेन व उर्वरक का लेनदेन दिखाकर उनके नाम से लगभग 9 लाख की राशि निकाल ली. संस्था की रिपोर्ट में इस राशि का कोई हिसाब-किताब भी नहीं मिला. इसके बाद eow ने प्रबंधक अध्यक्ष सहित समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इस मामले में जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. (EOW case against manager and chairman) (Corruption in cooperative society)