इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति और रजिस्ट्रार से मुलाकात की और अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई. कर्मचारियों द्वारा मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय के तकनीकी कर्मचारियों को समय मान वेतन दिए जाने की मांग की गई है. जिस पर विश्वविद्यालय द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. कर्मचारी संघ द्वारा वर्तमान में विश्वविद्यालय में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भी कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात की गई.
कर्मचारियों की मुलाकात और विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति रेणु जैन ने कहा कि, कर्मचारियों द्वारा जो मांगें की गई हैं, उनको पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. जल्द ही नियमानुसार पूरी प्रक्रिया की जाएगी, वहीं समय मान वेतन को लेकर भी जल्द आदेश जारी किया जाएगा, इसकी प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है.