इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक बार फिर हाथी मोती बेकाबू हो गया है. बेकाबू हाथी ने बाड़े में बनीं दीवार और निर्माण कार्य को क्षति पहुंचाई है, देर रात प्राणी संग्रहालय के गार्ड द्वारा प्रबंधन को हाथी के बेकाबू होने की सूचना दी गई. बताया गया कि मोती द्वारा बाड़े में बनीं दीवार और निर्माण कार्य को तोड़ा गया है.
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक प्राणी संग्रहालय में मौजूद हाथी मोती पूर्व में भी कई बार बेकाबू हो चुका है और बाड़े में बने निर्माण कार्यों को क्षति पहुंचा चुका है. कल देर रात हाथी बेकाबू हो गया था, बेकाबू होकर उसने बाड़े में बने दीवार और बीम कॉलम को तोड़ दिया. घटना की सूचना गार्ड द्वारा तत्काल दी गई थी, जिसके बाद हाथी को काबू करने का काम शुरू किया गया था. अभी हाथी की हालात ठीक हैं.
हाथी को काबू पाने के प्रयास देर रात शुरू कर दिए गए थे. उसे विभिन्न दवाइयों के माध्यम से काबू करने की कोशिश की गई थी. बताया जा रहा है कि हाथी अपने स्वभाव के अनुसार बर्ताव कर रहा है. कई बार हाथी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, हालांकि इस पूरी घटना में किसी भी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई है. साथ ही जो निर्माण कार्य तोड़ा गया है, जल्द ही उसे सुधारने का कार्य शुरू किया जाएगा.