ETV Bharat / state

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में हाथी मोती हुआ बेकाबू, बाड़े की दीवार को किया क्षतिग्रस्त - Elephant becomes uncontrollable

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मौजूद हाथी मोती देर रात बेकाबू हो गया और बाड़े की दीवार तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगा. समय रहते कर्मचारियों ने हाथी को काबू कर लिया.

Elephant  becomes uncontrollable at Kamla Nehru zoological museum in indore
इंदौर जू में हाथी हुआ बेकाबू
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 2:09 PM IST

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में देर रात बड़ा हादसा होते-होते बच गया. चिड़ियाघर में मौजूद हाथी मोती देर रात बेकाबू हो गया. बेकाबू हाथी ने बाड़े की दीवार तोड़कर बाहर जाने की भी कोशिश की. हालांकि बाड़े के आसपास निगरानी रख रहे प्रबंधन कर्मचारियों ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी. जिसके बाद तत्काल हाथी को बाड़े की दीवार से दूर किया गया.

इंदौर जू में हाथी हुआ बेकाबू

यह पहला घटनाक्रम नहीं है. जब हाथी बेकाबू हुआ हो, इसके पहले भी 'हाथी मोती' ने बाड़े में मौजूद हथिनी लक्ष्मी पर हमला किया था. जिसमें हथिनी घायल हो गई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में देर रात बड़ा हादसा होते-होते बच गया. चिड़ियाघर में मौजूद हाथी मोती देर रात बेकाबू हो गया. बेकाबू हाथी ने बाड़े की दीवार तोड़कर बाहर जाने की भी कोशिश की. हालांकि बाड़े के आसपास निगरानी रख रहे प्रबंधन कर्मचारियों ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी. जिसके बाद तत्काल हाथी को बाड़े की दीवार से दूर किया गया.

इंदौर जू में हाथी हुआ बेकाबू

यह पहला घटनाक्रम नहीं है. जब हाथी बेकाबू हुआ हो, इसके पहले भी 'हाथी मोती' ने बाड़े में मौजूद हथिनी लक्ष्मी पर हमला किया था. जिसमें हथिनी घायल हो गई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Intro:इंदौर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय मैं देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया चिड़ियाघर में मौजूद हाथी मोती देर रात बेकाबू हो गया वही बेकाबू हाथी द्वारा बाड़े की दीवार तोड़कर बाहर जाने की भी कोशिश की गई


Body:इंदौर चिड़ियाघर में मौजूद हाथी मोती द्वारा देर रात बाड़े की दीवार तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की गई हालांकि बाड़े के आसपास निगरानी रख रहे प्रबंधन कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई जिसके बाद तत्काल हाथी को बाड़े की दीवार से दूर किया गया जिसके चलते देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया बताया जा रहा है कि देर रात हाथी मोती बेकाबू हो गया था और उसके द्वारा दीवार तोड़ने की कोशिश की गई थी यह पहला घटनाक्रम नहीं है जब हाथी बेकाबू हुआ हो इसके पहले भी मोती द्वारा बारे में मौजूद हथनी लक्ष्मी पर हमला किया गया था


Conclusion:चिड़ियाघर के बारे में मौजूद पत्नी लक्ष्मी पूर्व में मोती के हमले से घायल हो गई थी जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी एक बार फिर हाथी के बेकाबू होने से चिड़ियाघर प्रबंधन सकते में हैं और जल्द ही इसे काबू पाने की कोशिश कर रहा है वही बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे काबू करने और ठीक करने के प्रयास चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा किए जाएंगे वर्तमान में हाथी को बाड़े की टूटी दीवार से दूर रखा गया है और उसे काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.