इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में देर रात बड़ा हादसा होते-होते बच गया. चिड़ियाघर में मौजूद हाथी मोती देर रात बेकाबू हो गया. बेकाबू हाथी ने बाड़े की दीवार तोड़कर बाहर जाने की भी कोशिश की. हालांकि बाड़े के आसपास निगरानी रख रहे प्रबंधन कर्मचारियों ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी. जिसके बाद तत्काल हाथी को बाड़े की दीवार से दूर किया गया.
यह पहला घटनाक्रम नहीं है. जब हाथी बेकाबू हुआ हो, इसके पहले भी 'हाथी मोती' ने बाड़े में मौजूद हथिनी लक्ष्मी पर हमला किया था. जिसमें हथिनी घायल हो गई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.