इंदौर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं जिले में निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रतिनिधियों को कई सुझाव दिए.
जिले में निर्वाचन अधिकारी ने स्क्रीनिंग बैठक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव के दौरान उपयोग की जाने वाली मतदाता सूची के साथ-साथ मतदान केन्द्र और बूथ में संबंधित शिकायत के लिए सुझाव दिए. पूर्व में जिले के कई वोटरों की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी. जिस पर निराकरण की रिर्पोट पेश की गई है.
इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा किसी भी तरह का आयोजन, सभा, प्रचार,प्रसार के संबंध में आयोग बनाई गई आनलाइन एप्लीकेशन के माघ्यम से अनुमति ली जा सकेगी. बिना अनुमति किसी भी तरह के आयोजन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला निर्वाचन कमेटी द्वारा सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिसको लेकर टीम भी गठित की गई है.