इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र के करुणा सागर अपार्टमेंट रहने वाली बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका सुखवीर अपने पति के साथ रहती थी. वहीं बताया जा रहा है कि सुखबीर की दो बेटियां है, जिनकी शादी अमेरिका और पंजाब में हुई है. मृतका अकेलेपन के कारण अवसाद में थी और इसी से तंग आकर उसने यह जानलेवा कदम उठाया.
बुजुर्ग दंपति की एक बेटी अमेरिका में और दूसरी बेटी पंजाब के लुधियाना में रहती है. वहीं पति और पत्नी इंदौर में अकेले जीवन-यापन कर रहे थे. अकेले रहने के कारण पत्नी सुखवीर डिप्रेशन में रहने लगीं, जिसके कारण उन्हें नींद की गोलियां खाना पड़ती थी. सुखवीर ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर पर कोई भी नहीं था.
सुखवीर के पति दुकान का काम निपटा कर घर वापस आए तो उन्होंने सुखबीर का बंद दरवाजा खटखटाना ठीक नहीं समझा क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि सुखवीर की नींद खुले. इसलिये वे सीधे रूम में जाकर सो गए, जब सुबह उठे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी. मृतिका के पति ने घटना की सूचना कनाडिया पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घर की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतिका ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया. सुसाइड नोट में लिखा था कि 'मैं दुनिया से इसलिए जा रही हूं, क्योंकि मैं अपनों के लिए बोझ बन गई हूं, जिल्लत भरी जिंदगी से मर जाना अच्छा है मेरी मौत की जिम्मेदार मैं खुद हूं.' फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.