ETV Bharat / state

'देश को बांटने की राजनीति करने वालों का यही हाल होता है', प्रज्ञा ठाकुर की तबियत पर कांग्रेस - CONGRESS TARGET PRAGYA THAKUR

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार, ''देश को बांटने की राजनीति करने वालों का यही होता है हाल.''

CONGRESS TARGET PRAGYA THAKUR
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 12:37 PM IST

श्योपुर: भाजपा नेता व पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. बीते दिनों प्रज्ञा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि, ''कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ एटीएस कस्टडी तक नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्युदाई कष्ट का कारण हो गया है. इसी बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रज्ञा ठाकुर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है और उन्हे बीजेपी का अंधभक्त बताया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राम पांडे ने मीडिया को बयान देते हुए कहा, ''प्रज्ञा ठाकुर जी शीघ्र स्वस्थ हों और कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उनकी आंखें ठीक हो जाएं, लेकिन हम बार-बार भारतीय जनता पार्टी के लोगों को समझाते हैं कि इतनी नफरत ना करो, इतनी अंधभक्ति ना करो. क्योंकि जो अंधभक्ति होती है वह झूठी होती है, जिससे कहीं ना कहीं मानसिक संतुलन बिगड़ता है. प्रज्ञा ठाकुर का भी लगभग वही हाल है. जो नफरत, झूठ, देश को बांटने की राजनीति करते हैं, अंत में उन सबका यही हाल होता है.''

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार (ETV Bharat)

'मोहब्बत की राजनीति शुरू करे भाजपा'

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ''प्रज्ञा ठाकुर सांसद रह चुकी हैं. हम चाहते हैं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों और जितने भी भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं, हम उनसे भी कहना चाहते हैं कि प्रज्ञा ठाकुर को देखिए और मोहब्बत की राजनीति शुरू कीजिए. जैसा कि राहुल गांधी कहते हैं कि 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' आप भी मोहब्बत की दुकान खोलने का कार्य कीजिए.''

मालेगांव ब्लास्ट केस में प्रज्ञा को मिला वारंट

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अदालत से मालेगांव ब्लास्ट केस में वारंट मिला है. जिसमें प्रज्ञा ठाकर को NIA की अदालत में 13 नवंबर को पेश होना है. कई बार कोर्ट में पेश नहीं होने के बाद जब इस बार प्रज्ञा को वारंट मिला तो उन्होंने अपनी फोटो 'एक्स' पर शेयर की. उस तस्वीर में उनके चेहरे पर काफी सूजन दिखाई दे रही है.

कांग्रेस को ठहराया था अपनी बीमारियों का जिम्मेदार

अपनी बीमारियों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि "कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ एटीएस कस्टडी तक ही नहीं मेरे जीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गया है. ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना, कानों से कम सुनाई देना, बोलने में भी असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाइयों से पूरे शरीर में सूजन है. एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी."

श्योपुर: भाजपा नेता व पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. बीते दिनों प्रज्ञा ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि, ''कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ एटीएस कस्टडी तक नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्युदाई कष्ट का कारण हो गया है. इसी बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रज्ञा ठाकुर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है और उन्हे बीजेपी का अंधभक्त बताया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राम पांडे ने मीडिया को बयान देते हुए कहा, ''प्रज्ञा ठाकुर जी शीघ्र स्वस्थ हों और कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उनकी आंखें ठीक हो जाएं, लेकिन हम बार-बार भारतीय जनता पार्टी के लोगों को समझाते हैं कि इतनी नफरत ना करो, इतनी अंधभक्ति ना करो. क्योंकि जो अंधभक्ति होती है वह झूठी होती है, जिससे कहीं ना कहीं मानसिक संतुलन बिगड़ता है. प्रज्ञा ठाकुर का भी लगभग वही हाल है. जो नफरत, झूठ, देश को बांटने की राजनीति करते हैं, अंत में उन सबका यही हाल होता है.''

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार (ETV Bharat)

'मोहब्बत की राजनीति शुरू करे भाजपा'

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ''प्रज्ञा ठाकुर सांसद रह चुकी हैं. हम चाहते हैं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों और जितने भी भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं, हम उनसे भी कहना चाहते हैं कि प्रज्ञा ठाकुर को देखिए और मोहब्बत की राजनीति शुरू कीजिए. जैसा कि राहुल गांधी कहते हैं कि 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' आप भी मोहब्बत की दुकान खोलने का कार्य कीजिए.''

मालेगांव ब्लास्ट केस में प्रज्ञा को मिला वारंट

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अदालत से मालेगांव ब्लास्ट केस में वारंट मिला है. जिसमें प्रज्ञा ठाकर को NIA की अदालत में 13 नवंबर को पेश होना है. कई बार कोर्ट में पेश नहीं होने के बाद जब इस बार प्रज्ञा को वारंट मिला तो उन्होंने अपनी फोटो 'एक्स' पर शेयर की. उस तस्वीर में उनके चेहरे पर काफी सूजन दिखाई दे रही है.

कांग्रेस को ठहराया था अपनी बीमारियों का जिम्मेदार

अपनी बीमारियों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि "कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ एटीएस कस्टडी तक ही नहीं मेरे जीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गया है. ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना, कानों से कम सुनाई देना, बोलने में भी असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाइयों से पूरे शरीर में सूजन है. एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.