इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
- सर दर्द से परेशान बुजुर्ग ने खाया जहर
परिजनों के मुताबिक 75 वर्षीय छगनलाल वर्मा को पिछले 20 वर्षों से सिर दर्द की शिकायत थी. डॉक्टरों से इलाज कराने के बावजूद उनका सर दर्द ठीक नहीं हो रहा था. इसी से परेशान बुजुर्ग ने जहर खा लिया. परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- 20 सालों से बीमारी झेल रहे थे बुजुर्ग
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में रहने वाले 75 वर्षीय छगनलाल वर्मा काफी सालों से सिर के दर्द से परेशान थे. उसके चलते दवाइयां भी काफी लेना पड़ती थी. लेकिन अपने दर्द के तनाव में आकर छगनलाल वर्मा ने अपने घर में रखी हुई जहरीली दवा खा ली. परिजन हालत बिगड़ता देख पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन आज अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के पोते के अनुसार उनके दादा अपनी बीमारी से डिप्रेशन में थे इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.