ETV Bharat / state

पुलिस जनसुनवाई में बढ़ी धोखाधड़ी की शिकायतें, बुजुर्ग को मिला कार्रवाई का आश्वासन - इंदौर जनसुनवाई में पहुंचा बुजुर्ग

इंदौर में मंगलवार को हुई जनसनवाई में एक बुजुर्ग शिकायत लेकर पहुंचा. जहां पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

public hearing in Indore
इंदौर जनसुनवाई
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 5:44 PM IST

इंदौर जनसुनवाई

इंदौर। एमपी के हर जिले में मंगलवार को जनसुनवाई होती है. इंदौर में आज हुई जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. वहीं राजेंद्र नगर से एक पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचा कि क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति पिछले काफी दिनों से उनकी लड़की को परेशान कर रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग को आश्वासन दिया है कि जल्द ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कमिश्नर खुद कर रहे जनसुनवाई: इंदौर में हर मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में लगातार शिकायतकर्ताओं की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसी तारतम्य में इस सप्ताह जनसुनवाई में 58 मामलों में पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शिकायतें सुनी गई. जिनके निराकरण को लेकर संबंधित थाने क्षेत्र की पुलिस को आदेशित किया गया है. दरअसल जब से पुलिस जनसुनवाई में कमिश्नर द्वारा खुद तमाम पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की जा रही है. तभी से लगातार शिकायतकर्ताओं का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले कई वर्षों से कमिश्नर जनसुनवाई में नहीं बैठ रहे थे. केवल अधिकारी ही अपने स्तर पर जनसुनवाई करने के बाद उसे स्थगित कर देते थे, लेकिन अब नवागत पुलिस कमिश्नर लगातार 3 सप्ताह से जनसुनवाई में शिकायतकर्ता की गंभीर शिकायतें भी सुनने के बाद तत्काल दिशा निर्देश दे रहे हैं. जिसके चलते अब शिकायतकर्ता ओं की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

बुजुर्ग को दिया कार्रवाई का आश्वासन: इस जनसुनवाई में अधिकांश मामले मामूली विवाद, धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा के सामने आ रहे हैं. जिन्हें पुलिस द्वारा संबंधित थानों के अधिकारियों को सूचित कर उचित दिशा-निर्देश के साथ समस्याओं का हल करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं जनसुनवाई में राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के बुजुर्ग भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था, लेकिन जब युवक के बारे में जानकारी निकाली गई तो वह आवारा प्रवृत्ति का निकला. इसके बाद उन्होंने सगाई तोड़ दी, लेकिन उसके बाद से लगातार युवक उनकी बेटी को अलग-अलग तरह से परेशान कर रहा है. उन्होंने मामले की शिकायत राजेन्द्र नगर थाने पर भी की, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बात से परेशान होकर वह पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे. वहां मामले की शिकायत की है.

इंदौर जनसुनवाई

इंदौर। एमपी के हर जिले में मंगलवार को जनसुनवाई होती है. इंदौर में आज हुई जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. वहीं राजेंद्र नगर से एक पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचा कि क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति पिछले काफी दिनों से उनकी लड़की को परेशान कर रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग को आश्वासन दिया है कि जल्द ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कमिश्नर खुद कर रहे जनसुनवाई: इंदौर में हर मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में लगातार शिकायतकर्ताओं की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसी तारतम्य में इस सप्ताह जनसुनवाई में 58 मामलों में पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शिकायतें सुनी गई. जिनके निराकरण को लेकर संबंधित थाने क्षेत्र की पुलिस को आदेशित किया गया है. दरअसल जब से पुलिस जनसुनवाई में कमिश्नर द्वारा खुद तमाम पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की जा रही है. तभी से लगातार शिकायतकर्ताओं का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले कई वर्षों से कमिश्नर जनसुनवाई में नहीं बैठ रहे थे. केवल अधिकारी ही अपने स्तर पर जनसुनवाई करने के बाद उसे स्थगित कर देते थे, लेकिन अब नवागत पुलिस कमिश्नर लगातार 3 सप्ताह से जनसुनवाई में शिकायतकर्ता की गंभीर शिकायतें भी सुनने के बाद तत्काल दिशा निर्देश दे रहे हैं. जिसके चलते अब शिकायतकर्ता ओं की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

बुजुर्ग को दिया कार्रवाई का आश्वासन: इस जनसुनवाई में अधिकांश मामले मामूली विवाद, धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा के सामने आ रहे हैं. जिन्हें पुलिस द्वारा संबंधित थानों के अधिकारियों को सूचित कर उचित दिशा-निर्देश के साथ समस्याओं का हल करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं जनसुनवाई में राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के बुजुर्ग भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था, लेकिन जब युवक के बारे में जानकारी निकाली गई तो वह आवारा प्रवृत्ति का निकला. इसके बाद उन्होंने सगाई तोड़ दी, लेकिन उसके बाद से लगातार युवक उनकी बेटी को अलग-अलग तरह से परेशान कर रहा है. उन्होंने मामले की शिकायत राजेन्द्र नगर थाने पर भी की, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी बात से परेशान होकर वह पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे. वहां मामले की शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.