इंदौर। आम बजट पर इंदौर के अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने बजट में हर वर्ग का ख्याल रखने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यह बजट संभावनाओं पर आधारित है. क्योंकि इस बजट में सभी वर्गों की उम्मीदें पूरी करने की कोशिश की गई है. लेकिन राजकोषीय घाटे को छोड़कर आर्थिक विकास दर को बढ़ाने पर फोकस किया है. हालांकि साल भर में ऐसा कर पाना चुनौतीपूर्ण है.
भंडारी ने कहा बजट में कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों का पूरा ध्यान रखते हुए आयकरदाताओं के लिए राहत दी गई है. बुनियादी ढांचे और निर्यात को बढ़ाने के साथ सभी पक्षों को नए वित्तीय वर्ष में रियायत देने की कोशिश की गई है. लेकिन नए वित्तीय वर्ष में 10 फ़ीसदी विकास दर पर आधारित बजट चुनौतीपूर्ण है.
जयंत भंडारी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए इस बजट को संभावनाओं के बतौर संजोया गया है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में ऐसा कर पाना चुनौतीपूर्ण है उन्होंने कहा आज बजट की घोषणा के दौरान भी उद्योगपति निराश रहे साथ ही शेयर मार्केट में भी कोई खासा उछाल नहीं आया. ऐसे में अब साल भर में देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रण में लाते हुए सभी पक्षों को साथ लेना सरकार की बजट के माध्यम से प्राथमिकता रहेगी.