इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र में अमेजन कंपनी ने सैमसंग कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, अमेजन ने शिकायत में कहा कि उन्हें ब्रांडेड कंपनी सैमसंग S9 का हूबहू दिखने वाला डुप्लीकेट मोबाइल एक्सचेंज ऑफर के तहत दे दिया गया. जिसमें पुलिस ने कंपनी से डिलीवरी बॉय के कार नंबर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. फुटेज के अधार पर उसे तीन इमली चौराहे पर देखा गया.
शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की, जिसके बाद टीम गठित कर घेराबंदी कर गुजरात राज्य के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाशी लेने पर उनकी कार में 40 डुप्लीकेट मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला की अमेजन कंपनी बाय बैक स्कीम चला रही है, जिसमें पुराने मोबाइल खरीद कर हूबहू दिखने वाले नकली मोबाइल फोन दिये जाते थे.
इसी स्कीम का फायदा उठाते हुए ठगों ने मुंबई से डुप्लीकेट मोबाइल मंगाकर कंपनी को ठगने का काम शुरू कर दिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम शाहरुख और रिहान निवासी भावनगर गुजरात बताया है.गुजरात में भी कई बार उन्होनें अमेजन कंपनी से ठगी करने के बाद इंदौर में आकर अपना काम कर रहे थे, तभी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच करने के आदेश दिये हैं और मुंबई में भी डुप्लीकेट मोबाइल खरीदने व बेचने वालों की तलाश की जा रही है.