ETV Bharat / state

इंदौर में खंडवा रोड पर डंपर ने छह लोगों को कुचला, तीन की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

इंदौर शहर और इसके आसपास सड़कों पर डंपरों का आतंक है. खंडवा रोड पर एक पेड़ के नीचे खाना खा रहे छह लोगों पर एक डंपर चढ़ गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. (Dumper crushed six people in Indore) (Three killed and three seriously)

Dumper crushed six people in Indore
डंपर ने छह लोगों को कुचला
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 6:49 PM IST

इंदौर। इंदौर में एक्सीडेंट के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में खंडवा रोड पर एक डंपर ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इंदौर में रहने वाले परिजन एक रिश्तेदार की शादी समारोह में भाग लेकर वापस इंदौर आ रहे थे कि ये हादसा हो गया.

पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे : सूत्रों के अनुसार परिवार के 6 लोग रास्ते में पेड़ के नीचे छांव देखकर रुके और भोजन कर रहे थे. इसी दौरान अंध गति से आ रहे डंपर ने 3 लोगों को रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर डंपर चालक डंपर को छोड़कर भाग निकला. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा. पुलिस ने मर्ग कायम कर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है. इंदौर के रहने वाले एक ही परिवार के ये लोग सनावद से अपने रिश्तेदार के घर शादी से वापस लौट रहे थे.

बड़ा हादसा : ओंकारेश्वर में साध्वी ऋतंभरा के आश्रम की चार बालिकाओं की नहर में डूबने से मौत

शादी समारोह से लौट रहे थे : बताया जा रहा है कि सनावद से इंदौर आने के दौरान सभी लोग खंडवा रोड पर एक पेड़ के नीचे बैठे और भोजन करने लगे. इस बीच तेज गति से आ रहे डंपर ने सभी को रौंद दिया. मरने वालों में गबरु, अनीता और गबरु की 10 वर्षीय बेटी सारिका शामिल है. घायलों का उपचार एमवाय अस्पताल में चल रहा है. सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी में 2 दिन पहले थे. बता दें कि इंदौर में लगातार एक्सीडेंट के मामलों में इजाफा हो रहा है. बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए पुलिस कई तरह के जतन भी कर रही है, लेकिन हादसे नहीं रुक रहे.

(Dumper crushed six people in Indore) (Three killed and three seriously)

इंदौर। इंदौर में एक्सीडेंट के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में खंडवा रोड पर एक डंपर ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इंदौर में रहने वाले परिजन एक रिश्तेदार की शादी समारोह में भाग लेकर वापस इंदौर आ रहे थे कि ये हादसा हो गया.

पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे : सूत्रों के अनुसार परिवार के 6 लोग रास्ते में पेड़ के नीचे छांव देखकर रुके और भोजन कर रहे थे. इसी दौरान अंध गति से आ रहे डंपर ने 3 लोगों को रौंद दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर डंपर चालक डंपर को छोड़कर भाग निकला. सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा. पुलिस ने मर्ग कायम कर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है. इंदौर के रहने वाले एक ही परिवार के ये लोग सनावद से अपने रिश्तेदार के घर शादी से वापस लौट रहे थे.

बड़ा हादसा : ओंकारेश्वर में साध्वी ऋतंभरा के आश्रम की चार बालिकाओं की नहर में डूबने से मौत

शादी समारोह से लौट रहे थे : बताया जा रहा है कि सनावद से इंदौर आने के दौरान सभी लोग खंडवा रोड पर एक पेड़ के नीचे बैठे और भोजन करने लगे. इस बीच तेज गति से आ रहे डंपर ने सभी को रौंद दिया. मरने वालों में गबरु, अनीता और गबरु की 10 वर्षीय बेटी सारिका शामिल है. घायलों का उपचार एमवाय अस्पताल में चल रहा है. सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी में 2 दिन पहले थे. बता दें कि इंदौर में लगातार एक्सीडेंट के मामलों में इजाफा हो रहा है. बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए पुलिस कई तरह के जतन भी कर रही है, लेकिन हादसे नहीं रुक रहे.

(Dumper crushed six people in Indore) (Three killed and three seriously)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.