ETV Bharat / state

इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने युवक से साढ़े तीन किलो गांजा किया बरामद - इंदौर में गांजे की तस्करी

इंदौर पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच व हीरा नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.5 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है. (Drug smuggling in Indore)

Drug smuggling in Indore
इंदौर में गांजे की तस्करी
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:11 PM IST

इंदौर। इंदौर में पुलिस की सख्ती के बाद भी मादक पदार्थों की तस्करी बेखौफ हो रही है. पुलिस ने फिर एक आरोपी से साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी ईंट-भट्ठों की आड़ में गांजे की खेती कर रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मुखबिर से मिली पुलिस को सूचना : इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शक्कर खेड़ी ईट भट्टे के पास आरोपी संतोष नरवरिया बड़ी मात्रा में गांजा को बेचने के लिए आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच और हीरानगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए हुए स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी की घेराबंदी की. इसी दौरान आरोपी संतोष वहां पर पहुंचा और उसके हाथ में एक बोरी थी. इसके बाद पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली गई तो बोरी में तकरीबन साढे 3 किलो गांजा मिला.

बहला-फुसलाकर नाबालिग युवती से युवक ने किया रेप, जान से मारने की धमकी भी दी

आरोपी से हो रही है पूछताछ : बरामद किए गए गांजे की कीमत आंकी जा रही है. इस मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी संतोष नरवरिया का ईंट-भट्ठों का कामकाज है. ईंट-भट्ठों की आड़ में आरोपी गांजे की खेती करता था. आरोपी बड़ी मात्रा में गांजे की खेती कर उसे इंदौर के साथ ही आसपास के जिलों में सप्लाई करता था. आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे ही मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि तस्करी को लेकर लगातार सख्ती की जा रही है. (Drug smuggling in Indore)

इंदौर। इंदौर में पुलिस की सख्ती के बाद भी मादक पदार्थों की तस्करी बेखौफ हो रही है. पुलिस ने फिर एक आरोपी से साढ़े तीन किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी ईंट-भट्ठों की आड़ में गांजे की खेती कर रहा था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मुखबिर से मिली पुलिस को सूचना : इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शक्कर खेड़ी ईट भट्टे के पास आरोपी संतोष नरवरिया बड़ी मात्रा में गांजा को बेचने के लिए आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच और हीरानगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए हुए स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी की घेराबंदी की. इसी दौरान आरोपी संतोष वहां पर पहुंचा और उसके हाथ में एक बोरी थी. इसके बाद पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली गई तो बोरी में तकरीबन साढे 3 किलो गांजा मिला.

बहला-फुसलाकर नाबालिग युवती से युवक ने किया रेप, जान से मारने की धमकी भी दी

आरोपी से हो रही है पूछताछ : बरामद किए गए गांजे की कीमत आंकी जा रही है. इस मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी संतोष नरवरिया का ईंट-भट्ठों का कामकाज है. ईंट-भट्ठों की आड़ में आरोपी गांजे की खेती करता था. आरोपी बड़ी मात्रा में गांजे की खेती कर उसे इंदौर के साथ ही आसपास के जिलों में सप्लाई करता था. आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे ही मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि तस्करी को लेकर लगातार सख्ती की जा रही है. (Drug smuggling in Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.