इंदौर। (indore crime news) इंदौर में नशे के कारोबार पर फिर नकेल कसी गई है. शहर में बढ़े नशे के धंधे को लेकर इंदौर पुलिस जहां लगातार सक्रिय है तो वही नारकोटिक्स विंग भी एक्टिव है. इसी कड़ी में नारकोटिक्स विंग ने इंदौर से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर मानपुर के पास एक ढाबे पर दबिश देते हुए एक करोड़ की चरस ले जाते दो युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
एमपी पंचायत चुनाव पर सियासी जंगः कमलनाथ ने तारीखों के ऐलान को बताया जल्दबाजी, वीडी शर्मा बोले- डर रही है कांग्रेस
1 किलो चरस जब्त, 2 गिरफ्तार (Two youths arrested with charas)
सेंट्रल नारकोटिक्स विंग ने देर रात मानपुर के पास नाटकीय तरीके से दो युवकों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 1 किलो से अधिक चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. नारकोटिक्स विंग से जुड़े अधिकारियों ने पूरी प्लानिंग के साथ ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.
जब्त चरस की कीमत 1 करोड़
नारकोटिक्स विभाग ने देर रात मानपुर क्षेत्र में मौजूद महाकाल ढाबे के पास के दो युवक मोहम्मद आवेश और फरदीन हुसैन को गिरफ्तार किया. इनके पास से मिले 1 किलो चरस की कीमत एक करोड़ के आसपास आंकी जा रही है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. नारकोटिक्स विभाग का अनुमान है कि आरोपियों के द्वारा पहले भी ड्रग्स की खरीद फरोख्त की जा चुकी है. फिलहाल इंदौर में इन लोगों के तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं इसकी भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.