इंदौर। कोरोना महामारी के चलते देशभर में पहली बार ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. ट्रेनों का संचालन बंद किए जाने से रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाले निर्माण कार्यों को इस दौरान रेलवे प्रबंधन द्वारा शुरू किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में कई तरह के निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं. इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 और 4 पर भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. बीते दिनों इंदौर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर डीआरएम रतलाम मंडल द्वारा निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
डीआरएम विनीत गुप्ता ने इंदौर स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं वर्तमान में चल रही ट्रेनों में यात्रियों को सुविधा हो इसका ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया है. स्टेशन परिसर पर लगाई गई सेल्फ चेक मशीन को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम को किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही ट्रेनों के संचालन के दौरान स्टेशन परिसर में विशेष तौर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश डीआरएम द्वारा दिए गए हैं जिससे किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति निर्मित ना हो.
इंदौर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में 8 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, आने वाले दिनों में कुछ अन्य ट्रेनों का भी संचालन शुरू किया जा सकता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डीआरएम द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं.