ETV Bharat / state

इंदौर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत, 6 स्थानों में बनाए गए सेंटर - मंत्री तुलसी सिलावट

इंदौर में छह स्थानों पर ड्राइव-इन फेसिलिटी वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हुई है. मंत्री तुलसी सिलावट ने इसका शुभारंभ किया है. अब शहर के लोग अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही वैकसीन लगवा सकेंगे.

drive in vaccination facility started in indore
ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:19 PM IST

इंदौर। शहर में नगर पालिका निगम का नवाचार ड्राइव-इन फेसिलिटी वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हो गई है. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में नेहरू स्टेडियम में सेंटर का शुभारंभ हुआ है. अब कार में बैठे-बैठे सहूलियत के हिसाब से लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे. दो पहिया वाहन चालकों को भी यह सुविधा मिल सकेगी. पहले दिन हर सेंटर में 500 लोगों के वैक्सीनेसन का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सभी केंद्रों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ही ऑब्जर्वेशन एरिया की भी व्यवस्था की गई है. 45+ उम्र के लोगों को मौके पर ही रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की भी सुविधा मिलेगी.

ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत

सेंटर में रहेगी विशेष व्यवस्था

ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पर दो और चार पहिया वाहनों के आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते रहेंगे. सेंटरों पर टैंट, पीने का पानी और लाइट आदि के इंतजाम किए गए हैं. यहां वाहनों की आवाजाही और व्यवस्थित पार्किंग के लिए जरूरी तैयारियां की गई हैं. जहां-जहां जमीन ऊंची-नीची है, वहां समतलीकरण किया गया है. यह सेंटर खुले स्थानों पर रहेंगे, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा. जो लोग वैक्सीन लगवाने आएंगे उनके बैठने या आराम करने की व्यवस्था भी सेंटरों पर की जाएगी. वहीं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिल सकेगा. छह स्थानों पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. निगमायुक्त ने कहा है कि जल्द से जल्द 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कर दिया जाएगा.

दिल्ली में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत बुधवार से, कार में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे टीका

छह स्थानों पर मिलेगी फैसिलिटी

इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम ने इंदोर शहर में छह स्थानों पर ड्राइव इन कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए हैं. इनमें नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान के अलावा एमआर-9, वीआइपी रोड स्थित दलालबाग मैदान और कनकेश्वरी मैदान शामिल हैं. इन सेंटरों पर 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोग अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा सकेंगे. हाल ही में कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ एमआर-9, वीआइपी रोड और दशहरा मैदान में बन रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया था. जिसके बाद व्यव्सथाएं औक दुरुस्त की गईं.

इंदौर। शहर में नगर पालिका निगम का नवाचार ड्राइव-इन फेसिलिटी वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत हो गई है. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में नेहरू स्टेडियम में सेंटर का शुभारंभ हुआ है. अब कार में बैठे-बैठे सहूलियत के हिसाब से लोग वैक्सीनेशन करा सकेंगे. दो पहिया वाहन चालकों को भी यह सुविधा मिल सकेगी. पहले दिन हर सेंटर में 500 लोगों के वैक्सीनेसन का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सभी केंद्रों पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ही ऑब्जर्वेशन एरिया की भी व्यवस्था की गई है. 45+ उम्र के लोगों को मौके पर ही रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की भी सुविधा मिलेगी.

ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत

सेंटर में रहेगी विशेष व्यवस्था

ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर पर दो और चार पहिया वाहनों के आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते रहेंगे. सेंटरों पर टैंट, पीने का पानी और लाइट आदि के इंतजाम किए गए हैं. यहां वाहनों की आवाजाही और व्यवस्थित पार्किंग के लिए जरूरी तैयारियां की गई हैं. जहां-जहां जमीन ऊंची-नीची है, वहां समतलीकरण किया गया है. यह सेंटर खुले स्थानों पर रहेंगे, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा. जो लोग वैक्सीन लगवाने आएंगे उनके बैठने या आराम करने की व्यवस्था भी सेंटरों पर की जाएगी. वहीं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिल सकेगा. छह स्थानों पर ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. निगमायुक्त ने कहा है कि जल्द से जल्द 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कर दिया जाएगा.

दिल्ली में ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत बुधवार से, कार में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे टीका

छह स्थानों पर मिलेगी फैसिलिटी

इंदौर जिला प्रशासन और नगर निगम ने इंदोर शहर में छह स्थानों पर ड्राइव इन कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए हैं. इनमें नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान के अलावा एमआर-9, वीआइपी रोड स्थित दलालबाग मैदान और कनकेश्वरी मैदान शामिल हैं. इन सेंटरों पर 45 या उससे ज्यादा उम्र के लोग अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा सकेंगे. हाल ही में कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ एमआर-9, वीआइपी रोड और दशहरा मैदान में बन रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया था. जिसके बाद व्यव्सथाएं औक दुरुस्त की गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.