ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना: पीड़िता ने पति, सास-ननद के खिलाफ करवाया मामला दर्ज - पंढरीनाथ थाना क्षेत्र

इंदौर शहर से दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जहां पीड़िता ने पति, सास और ननद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Dowry harassment
दहेज प्रताड़ना
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 11:31 AM IST

इंदौर। शहर में महिला अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पीड़िता ने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता की शादी इटारसी के रहने वाले नन्हे खां से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन इसके बाद पति और ससुरालवाले मिलकर दहेज के लिए परेशान करने लगे. इसका जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने नन्हे खां को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था. इसके बाद पीड़िता के परिजन उसे इंदौर लेकर आ गए. अब पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है. वहीं पुलिस ने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

दूसरी शादी की दे रहा था धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2017 में इटारसी के रहने वाले नन्हे खां से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही वह दहेज के लिए परेशान करने लगा. इसी के साथ वह धमकी देता था कि अगर तुम दस लाख रुपए लेकर नहीं आओगी, तो मैं तुम्हें छोड़कर दूसरी शादी कर लूंगा.

इंदौर। शहर में महिला अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पीड़िता ने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता की शादी इटारसी के रहने वाले नन्हे खां से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन इसके बाद पति और ससुरालवाले मिलकर दहेज के लिए परेशान करने लगे. इसका जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने नन्हे खां को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था. इसके बाद पीड़िता के परिजन उसे इंदौर लेकर आ गए. अब पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है. वहीं पुलिस ने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

दूसरी शादी की दे रहा था धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2017 में इटारसी के रहने वाले नन्हे खां से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही वह दहेज के लिए परेशान करने लगा. इसी के साथ वह धमकी देता था कि अगर तुम दस लाख रुपए लेकर नहीं आओगी, तो मैं तुम्हें छोड़कर दूसरी शादी कर लूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.