इंदौर। कुत्ते के भौंकने पर उसे गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपी पंकज शुक्ला कुत्ते के बार-बार भौंकने से इतना भड़क गया कि, उसे गोली मार दी. जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. जब इस मामले की जानकारी पीपल्स फॉर एनीमल से जुड़े लोगों को लगी, तो उन्होंने तत्काल पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.
इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से बंदूक से चली हुई गोली के खोल बरामद कर बंदूक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही बंदूक के लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
पूरे प्रदेश में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इंदौर के अलावा भोपाल में भी इस तरह की घटना पहले सामने आ चुकी है. जिस पर पुलिस ने पूरे मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की, वहीं इस मामले में भी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की गई है.